सोशल मीडिया पर परिचितों के नाम पर हो रही है ठगी
पीयूष वालिया
एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है वही इस संकट की घड़ी में ठगों द्वारा ठगी के नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं ठग द्वारा अपने को परिचित बनकर या दूर का कोई जानने वाला बताकर अपने अकाउंट में कोई समस्या आने का कारण बताकर आपके खाते में वह धनराशि लेने के लिए एक लिंक भेजा जाता है भेजे गए लिंक को क्लिक करते ही आपके खाते का पैसा ठगों द्वारा अपने खाते से ट्रांसफर कर दिया जाता है वहीं दूसरी तरफ आपके किसी परिचित या मित्र की फेसबुक आईडी को हैक कर किसी समस्या के कारण रुपयों की जरूरत होना बताकर अपने खाते में पैसे डलवाना व कुछ समय बाद उसे वापस कर देना जैसे मैसेज किए जा रहे हैं इस प्रकार की घटना से आप स्वयं सावधान रहते हुए अपने रिश्तेदारों एवं परिचितों को भी सावधान रखें ठगी का शिकार होने से बचे तथा अन्य को भी बचाएं।