स्प्लेंडर बाइक चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार : Rishikesh

खबर शेयर करें -

दिनांक 21 सितंबर 2020 को कोतवाली ऋषिकेश में शिकायतकर्ता रविंद्र पाल पुत्र श्री सुरेंद्र पाल निवासी 2/2, शांति नगर ऋषिकेशके द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरी स्प्लेंडर बाइक जिसका नंबर UK07-AY-10243 रंग काला है, 21 सितंबर 2020 को मेरे घर से चोरी हो गई है। जो बहुत ढूंढने पर कहीं नहीं मिली।
शिकायतकर्ता की उक्त शिकायत पर कोतवाली ऋषिकेश में तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 323/20, धारा 379 आईपीसी पंजीकृत किया.
जिसपर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के द्वारा चोरी हुई बाइक को बरामद करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी करने हेतु आदेशित किया गया।
जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय द्वारा भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उपरोक्त आदेश एवं दिशा निर्देशों के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश द्वारा वर्दी एवं सादे वस्त्रों में टीम गठित कर निम्नलिखित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
घटनास्थल व उसके आसपास घरों /संस्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से निरीक्षण करना।बाइक चोरी मामलों में संलिप्त अभियुक्तों का सत्यापन करते हुए पूछताछ करना सरहदी जनपदों के चोरी में संलिप्त अभियुक्तों की सूची बनाकर सत्यापन करना।
मुखबिर तंत्र को सक्रिय करना प्राप्त दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए गठित पुलिस टीम द्वारा 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे का निरीक्षण कर, 17 पुराने चोरों का सत्यापन कर पूछताछ की गई। सी.सी.टी.वी. से प्राप्त फुटेज मुखबिर तंत्र को दी गई। जिसपर कल शाम मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त बाइक चोरी में संलिप्त अभियुक्त को गोरा देवी चौक ऋषिकेश के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। बाइक के संबंध में पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि वह बाइक दिल्ली केस खाना नारायणा में चेकिंग के दौरान सीज हो गई है।*
अभियुक्त नरेश कुमार पुत्र बिरमा निवासी रफीउल नगर उर्फ रावली थाना मंडावर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश पूछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मैं चोरी करने के कुछ समय पश्चात उक्त बाइक को दिल्ली लेकर गया था, जहां पर कागज ना दिखा पाने के कारण दिल्ली के थाना नारायणा में पुलिस द्वारा उक्त गाड़ी को सीज कर दिया गया था। पुलिस द्वारा मेरे घर पर कुर्की का नोटिस दिया गया था उसी सिलसिले में मैं आज अपने वकील से बात करने आया था। आप ने पकड़ लिया।
गाड़ी के संबंध मे दिल्ली के थाने से जानकारी की जा रही है।
अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।