स्वच्छ भारत मिशन-2 के संपूर्ण भारत में सिंगल यूज प्लास्टिक हेतु जन जागरण रैली, स्वच्छता अभियान चलाया गया
ऋषिकेश। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ ऋषिकेश परीक्षेत्र के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन (क्लीन इंडिया) – 2 में सम्पूर्ण भारत में सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम हेतु जनजागरण रैली तथा त्रिवेणी घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया ।
कार्यक्रम में ऋषिकेश परिक्षेत्र राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के श्री भरत मंदिर इंटर कालेज, राजकीय इंटर कालेज आईडीपीएल वीरभद्र ,राजकीय बालिका इंटर कालेज ऋषिकेश, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास कालोनी ऋषिकेश, हरिचंद गुप्ता आदर्श कन्या इंटर कॉलेज ऋषिकेश के स्वयं सेवियों तथा कार्यक्रम अधिकारी शिक्षक/शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री गंगा सभा ऋषिकेश के महामंत्री रामकृपाल गाैतम ने कहा कि आज प्लास्टिक का प्रयोग इतनी अधिक मात्रा में होने लगा है और इसके कारण कैंसर जैसी भयंकर बीमारियां महामारी का रूप धारण करती जा रही है । अपने संबोधन में क्षेत्रीय निदेशालय लखनऊ से आए राजेश तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ समाज में फैली कुरीतियों की रोकथाम , समाजोपयोगी कार्यक्रमों को संचालित करने वाली संस्था है । जिसके माध्यम से हम समाज तथा राष्ट्र की सेवा करने में सक्षम होते हैं ।
इस अवसर पर राहुल शर्मा, कार्यक्रम समन्वयक मनोज कुमार गुप्ता, कार्यक्रम अधिकारी विजय पाल सिंह, जयकृत सिंह रावत, राम गोपाल रतूड़ी , ममता गुप्ता , पुष्पलता जोशी , साधना सिंघल, सुरेंद्र यादव , अनमोल कश्यप, बलिराम , ओंकार सिंह, भूमिका, जतन स्वरूप भटनागर, सुभाष बैरागी सहित विभिन्न विद्यालयों के 500 छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जयकृत सिंह रावत तथा संचालन मनोज कुमार गुप्ता ने किया ।