स्वस्थ एवं फिट रहना है तो चलाएं साइकिल-अनीता बिष्ट

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश-केंद्रीय विद्यालय रायवाला केंट में विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने हेतु साइकिल रैली का आयोजन किया गया।

विश्व साइकिल दिवस के अवसर आयोजित साईकिल रैली को विद्यालय की प्राचार्य अनीता बिष्ट ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली से पूर्व उन्होंने बच्चो को संबोधित करते हुए बताया कि रोजाना साइकिल चलाने वाला व्यक्ति हमेशा फिट रहता है। बच्चों ने रायवाला केंट के अंदर लगभग 5 किलोमीटर की दूरी तक साइक्लिंग की। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाबजूद भी विद्यालय के 62 से अधिक छात्र छात्राओं ने रैली में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर विद्यालय के खेल शिक्षक मनमोहन नेगी ने बच्चों को बताया कि साइकिल चलाते रहने से ह्र्दय बेहतर तरीके से शरीर मे खून की पम्पिंग करता है। वजन कम करने के साथ ही डाइबिटीज जैसी बीमारी होने का खतरा भी कम रहता है। इस मौके पर खेल शिक्षक अनुराग धमन्दा कविता रानी, टीपी भट्ट, सुनील भट्ट,प्रवीण कुमार आदि लोग उपस्थित थे।