स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत डिप्थीरिया का टीकाकरण किया गया

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश -राजकीय इंटर कालेज आईडीपीएल में आज राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून के निर्देशानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छिद्दरवाला तथा उपकेंद्र बापुग्राम की टीम द्वारा 10 वर्ष से 16 वर्ष तक के छात्र/छात्राओं का टिटनेस और डिप्थीरिया टीकाकरण किया गया ।

टीकाकरण कार्यक्रम में 79 छात्र तथा 88 छात्राएं लाभान्वित हुए सभी लाभान्वित बच्चों को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहा कि संतुलित आहार के आभाव में हमारे देश में विभिन्न प्रकार की बिमारियां फैलती जा रही है जिनकी रोकथाम के लिए सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ( N.H.M.) के टीकाकरण अभियान में सभी को बड़े उत्साह से प्रतिभाग करना चाहिए ताकि हम देश में फैलने वाली महामारी को रोक पाने में सफल हो सकते हैं।
टीकाकरण की टीम में डॉ. गिरीश रावत प्रभारी

चिकित्साधिकारी के निर्देशन में दीपक सकलानी CHW , सुमन ANM रीना देवी आशा फेसिलिटर, ज्योति दीक्षित आशा कार्यकर्ती ने टीकाकरण अभियान चलाया जिसमे कुल 167 छात्र/छात्राएं लाभान्वित हुए।

इस अवसर पर राजीव लोचन सिंह, सूरजमणि, सी.डी. डंगवाल, श्याम सुन्दर रयाल ,सुशील सैनी ,हरेंद्र सिंह राणा ,संजय ध्यानी, एनसीसी अधिकारी सुशील रावत, सरोज लोचन , मनोज कुमार गुप्ता मीडिया प्रभारी , ज्योति किरण लोहनी, इन्दु नेगी, राजेंद्र प्रसाद नौटियाल मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, ललित चौहान ,बलबीर रावत, राजेश नेगी मौजूद रहे।