सड़क निर्माण की मांग को लेकर मंसा देवी क्षेत्र की महिलाओं ने मेयर से लगाई गुहार
ऋषिकेश- मंसा देवी क्षेत्र में सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर महिलाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने महापौर अनिता ममगाई से मुलाकात कर उनसे सड़क निर्माण की मांग की।शुक्रवार की दोपहर विजय बिष्ट के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाएं नगर निगम पहुंची जहां उनके द्वारा मंसा देवी क्षेत्र की जर्जर सड़कों के बारें में उन्हें अवगत कराते हुए बताया गया कि क्षेत्र की सड़कें बारिश में कीचड़ से भरी पड़ी हैं । इनपर से गुजरना बच्चों एवं महिलाओं सहित सभी लोगों को बेहद भारी पड़ रहा है। इसकी वजह से इनमें गिरकर लगातार लोग चोटिल हो रहे हैं। महापौर ने समस्या का संज्ञान लेते हुए क्षेत्र की सड़कों को तत्काल प्रभाव से मरम्मत के आदेश अधिकारियों को दिए।उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन देते हुए कहा कि निगम में बजट की उपलब्धता होते ही सड़क का निर्माण करा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि वह अपने स्तर से हरसंभव विकास कार्य कराने का प्रयास कर रही हैं। यह कोशिशें जारी रहेंगी।प्रतिनिधिमंडल में कविता राणा, सुनीता थलवार, उषा देवी, चंद्रा देवी, सुनीता तिवारी, बीना देवी, ममता भंडारी, रितु छेत्री, तारा देवी, ममता राणा, अंजना राणा, अनीता कोठियाल, सीता कोठियाल, कविता देवी, प्राची, शोभा देवी, ज्योति रमोला, सरस्वती रमोला आदि शामिल थी।