सड़क में लड़ाई-झगड़ा करने पर 6 युवकों को रायवाला पुलिस ने किया गिरफ्तार
निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अपराध नियन्त्रण करते हुए शांतिव्यवस्था कायम रखने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके तहत आज रायवाला पुलिस ने 6 लड़को को गिरफ्तार किया ।
आपको बता दे कि 6 फरवरी को चैकिंग ड्यूटी के दौरान नांरग रेस्टोरेंट रायवाला के पास से 06 लोगों को जिनके द्वारा सडक पर सरेआम लडाई-झगडा ,एक दूसरे से मारपीट,गालीगलौच की जा रही थी व एक दूसरे को मारने पर उतारू थे और शराब के नशे मे प्रतीत हो रहे थे ,गिरने पडने व लडाई करने के कारण सभी को कुछ चोटें भी आयी हैं ।* पुलिस कर्मगणों द्वारा इन सभी लोगों को काफी समझाया गया लेकिन काफी समझाने के बाद भी जब ये सभी नही माने तो पुलिस द्वारा और कोई चारा न देखते हुए उक्त 06 लोगो को धारा 151 सीआरपीसी के तहत नियमानुसार पुलिस हिरासत में लिया गया । यदि उक्त 06 अभियुक्तगणो को गिरफ्तार न किया जाता तो उक्त सभी किसी संज्ञेय अपराध को घटित कर सकते थे । उक्त सभी 06 गिरफ्तार अभियुक्तगणो को आज दिनांक 07.02.22 को मा0 न्यायालय उपजिलाधिकारी महोदय के समक्ष पेश किया जायेगा ।
नाम-पता अभियुक्त :-
01- शुभम पुत्र राजेश निवासी रेलवेस्टेशन के सामने नई वस्ती रायवाला दे0दून उम्र -27 वर्ष ।
02- सौरभ पंचाल पुत्र स्व0 प्रेम कुमार निवासी उपरोक्त उम्र-35 वर्ष ।
03- विजय सिंह पुत्र बावू राम निवासी श्यमपुर ग्लास फैक्ट्री के सामने ऋषिकेश उम्र -27 वर्ष ।
04- अमर सिंह पुत्र स्व0 बाबू राम निवासी उपरोक्त उम-30 वर्ष ।
05- जीवन सिंह पुत्र स्व0 बाबू राम उपरोक्त उम्र-18 वर्ष ।
06- आशू पुत्र सत्यप्रकाश निवासी वाईपास गुमानीवाला ऋषिकेश उम्र -30 वर्ष ।