हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 के ताज को जीतने के लिए पैराग्वे और साउथ अफ्रीका की मॉडल्स को दी मात

खबर शेयर करें -
हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स के ताज को जीतने के लिए पैराग्वे और साउथ अफ्रीका की मॉडल्स को मात दी है। विजेता के रूप में अपने नाम का ऐलान होने पर संधू रो पड़ी थीं। वहीं ताज पहनने पर उनकी खुशी देखने लायक थी।हरनाज संधू को मिस यूनिवर्स 2020 रहीं मेक्सिको की Andrea Meza ने ताज पहनाया.
भारत की मॉडल हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीत लिया है। यह प्रतियोगिता इजराइल के Eilat में हुई। मिस यूनिवर्स का ताज भारत के हाथ 21 सालों के बाद लगा है. हरनाज से पहले साल 2000 में लारा दत्ता ने इस खिताब को जीता था।
प्रतियोगिता में कैसे दिया सवाल का जवाब 
प्रतियोगिता के टॉप तीन राउंड में हरनाज कौर संधू से होस्ट स्टीव हार्वी ने सवाल किया था, ”आज के समय में यंग महिलाओं को आप क्या सलाह देना चाहेंगी कि रोज प्रेशर से कैसे डील करें?”
इसके जवाब में हरनाज ने कहा, ”आज के समय में सबसे बड़ा प्रेशर जिसका यंग लोग सामना कर रहे हैं, वो है खुद पर विश्वास करना. आप अलग हैं और यही बात आपको खूबसूरत बनाती है. दूसरों से खुद की तुलना करना बंद करो और दुनिया में हो रही जरूरी चीजें पर बात करो. बाहर आओ और खुद के लिए बात करो, क्योंकि आप अपनी जिंदगी के लीडर हो. आप अपनी आवाज हो. मैं खुद पर भरोसा करती हूं, इसीलिए आज यहां खड़ी हूं.”

अभी तक का सफर

पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली हरनाज संधू पेशे से मॉडल हैं। 21 साल की हरनाज ने मॉडलिंग और कई पेजेंट में हिस्सा लेने और जीत हासिल करने के बावजूद पढ़ाई पर पूरा ध्यान दिया। हरनाज ने साल 2017 में मिस चंडीगढ़ का खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद उन्होंने मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का खिताब अपने नाम किया। ये दो प्रतिष्ठित खिताब जीतने के बाद हरनाज ने मिस इंडिया 2019 में हिस्सा लिया और फिर वह टॉप 12 में पहुंच गईं। मॉडलिंग के साथ-साथ हरनाज ने एक्टिंग में भी कदम रखा है। हरनाज की दो पंजाबी फिल्में ‘यारा दिया पु बरन’ और ‘बाई जी कुट्टंगे’ हैं। समारोह की मेजबानी स्टीव हार्वे ने की थी और अमेरिकी गायक जोजो द्वारा प्रस्तुत किया गया था।
चयन समिति में अभिनेत्रियां और मिस यूनिवर्स इंडिया 2015 उर्वशी रौतेला, अदामारी लोपेज, एड्रियाना लीमा, चेसली क्रिस्ट, आइरिस मित्तनेरे, लोरी हार्वे, मैरियन रिवेरा और रेना सोफर शामिल थीं।