राज्य के 13 जिले के अलग-अलग स्कूल के एनसीसी कैडेट्स को पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार में मिलेगी ट्रेनिंग।
जिला टिहरी गढ़वाल के इन इंटर कॉलेजों में 31 यूके बीएन एनसीसी हरिद्वार के परेड इंस्ट्रक्टर और एएनओ ने एनसीसी कैडेट्स को दिया प्रशिक्षण, पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार में आयोजित होगा NCC कैम्प
टिहरी गढवाल : जनपद टिहरी गढ़वाल के विभिन्न इंटर कॉलेजों में 31 यूके एनसीसी बटालियन हरिद्वार के एएनओ और परेड इंस्ट्रक्टर स्टाफ द्वारा एनसीसी कैडेट्स को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए राजकीय इंटर कॉलेज मोलधार नई टिहरी के एएनओ राजीव उनियाल ने कहा है कि एनसीसी कैडेट्स का अक्टूबर माह में पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार में कैंप आयोजित किया जाएगा, जिसमें हेडक्वार्टर द्वारा आवंटित संख्या के अनुरूप टिहरी जिले से एनसीसी कैडेट प्रतिभाग करेंगे।
31 यूके एनसीसी बटालियन हरिद्वार द्वारा जनपद टिहरी गढ़वाल के विभिन्न इंटर कॉलेजों में एएनओ और परेड इंस्ट्रक्टर स्टाफ द्वारा एनसीसी कैडेट को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी के तहत नई टिहरी स्थित राजकीय इंटर कॉलेज मोलधार में 14 से 18 सितंबर तक एएनओ राजीव उनियाल और परेड इंस्ट्रक्टर स्टाफ द्वारा एनसीसी कैडेट्स को एनसीसी से परिचय करवाते हुये मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट वेपन, ड्रिल वेटल क्राफ्ट आदि विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स सुधांशु डोभाल, कौशिक चौहान, रवि कुमार, कपिल, अंशुल, अखिल चौहान, दिवाकर देव, आंचल, प्रिया, स्नेहा, अंशिका, ऐलेना, पायल, भूमिका, हेमा और साक्षी आदि ने जोश और उत्साह के साथ परेड सहित प्रशिक्षण की सभी गतिविधियों में भाग लिया।
इस दौरान एएनओ राजीव उनियाल ने बताया कि 31यूके एनसीसी बटालियन हरिद्वार द्वारा आगामी 23 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक एनसीसी कैडेट्स के लिए पतंजलि विश्वविद्यालय हरिद्वार में कैंप आयोजित किया जा रहा है, जिसमें जनपद टिहरी गढ़वाल के एनसीसी कैडेट्स प्रतिभाग करेंगे।