हरिद्वार जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित करने के बाद भी शहर की रही ये दुर्दशा
सम्पादक पीयूष वालिया
सहसंपादक अमित मंगोलिया
यह कैसा 2अक्टूबर स्वच्छ्ता दिवस,जहाँ तीर्थ नगरी में लगे है गंदगी के अम्बर…?
जहां पूरा देश आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मना रहा है स्वच्छता दिवस मना रहा है वही आज तीर्थ नगरी हरिद्वार में गंदगी के अंबार लगे हुए है। हरिद्वार जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित कर दिया गया था कि 2 अक्टूबर के अवसर पर पूरा शहर स्वच्छ व सुंदर दिखाई देना चाहिए लेकिन यहां के नगर निगम की उदासीनता के चलते सरकारी दफ्तरों को छोड़कर पूरे शहर में गंदगी के अंबार लगे हुए नजर आए जो कि किसी अधिकारी या मंत्री ने संज्ञान नहीं लिया जबकि यहां के स्थानीय विधायक कैबिनेट मंत्री हैं उसके बावजूद भी जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं एक तरफ राज्य सरकार गांधी जयंती पर स्वच्छता दिवस मना रही है और दूसरी तरफ पूरा शहर गंदगी में अटा पड़ा है जबकि तीर्थ नगरी में लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान करने आते हैं उसके बावजूद भी किस तरह से गंदगी के अंबार लगे हुए हैं जो किसी को देखा ही नहीं दे रहे जो श्रद्धालु हर की पौड़ी पर स्नान करने आ रहे हैं स्नान के पुण्य के साथ साथ वह बीमारियां ले जा रहे हैं यहां के प्रशासन, नगर निगम और सरकार की उदासीनता तो देखो यह कैसा स्वच्छता दिवस मना रहे हैं?