ऋषिकेश डिपो की बस हरिद्वार में दुर्घटनाग्रस्त, कंडेक्टर समेत दो की मौत
हरिद्वार में हुई बस दुर्घटना। हरिद्वार से सूचना मिली है कि यहां पर एक उत्तराखंड रोडवेज की बस दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गई है सूचना मिलने पर एसडीआरएफ फायर सर्विस और थाने पुलिस द्वारा मौके पर सर्च एंड रेस्क्यू अभियान किया गया। जिसमें कन्डेक्टर और 10 महीने की बच्ची की मौत हो गई।
आज प्रातः एसडीआरएफ ढालवाला टीम को कंट्रोल रूम से सूचना दी गई कि हरिद्वार चंडी चौकी से 200 मीटर आगे एक रोडवेज की बस UK07PA2570 दुर्घटनाग्रस्त हो गई है जिसमें 41 यात्री सवार बताए जा रहे हैं सूचना पर एसडीआरएफ ढालवाला से टीम तुरंत मौके के लिए रवाना हुई मौके पर पहुंचकर देखा गया कि घायल यात्रियों को स्थानीय पुलिस और फायर सर्विस द्वारा अस्पताल हेतु भेज दिया गया है।
बस के अंदर बस कंडक्टर फंसा हुआ था जिसे एसडीआरएफ व फायर सर्विस टीम द्वारा बस को काटकर निकाला गया व एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया । जहां कन्डेक्टर को चिकित्सकों ने मृत घोषित किया। यह बस रुपडिया से हरिद्वार की ओर आ रही थी जोक चंडी पुल से 200 मीटर पहले अनियंत्रित होकर लगभग 20 मीटर नीचे खाई में गिर गई।