हास्पिटल में दोनों टाईम कीटनाशक दवाओं एवं फागिंग के महापौर ने दिए निर्देश
ऋषिकेश- डेंगू के बड़ते खतरे के बीच इस बीमारी की रोकथाम के लिए नगर निगम महापौर ने मोर्चा संभाल लिया है। निगम के सफाई अमले के साथ शुक्रवार को महापौर राजकीय चिकित्सालय पहुंची जहां उन्होंने कीटनाशक दवाओं के साथ साथ डेंगू वार्ड एवं ब्लड बैंक का बारिकी से निरीक्षण किया।उत्तराखंड में डेंगू का खौफ गहरा रहा है।
तीर्थ नगरी भी इससे अछूती नहीं है। इस बीमारी की रोकथाम और बचाव हेतु महापौर द्वारा विभिन्न विभागों की बैठक के चौबीस घंटे के भीतर महापौर राजकीय चिकित्सालय में अभियान की अगुवाई करते हुए नजर आई। उन्होंने चिकित्सालय परिसर में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराने के उपरांत डेंगू वार्ड एवं ब्लड बैंक का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हास्पिटल में उपचारार्थ भर्ती रोगियों से उनकी कुशलक्षेम भी पूछी।
इस दौरान राजकीय चिकित्सालय की सफाई व्यवस्था से संतुष्ट नजर आई परंतु महापौर अस्पताल की कैंटीन के बाहर गंदगी से नाराज नजर आई।उन्होंने कैंटीन परिसर को भी साफ रखने के निर्देश दिए।उन्होंने सी एम एस को डेंगू से बचाव को लेकर हास्पिटल में मुक्कमल इंतजाम करने को लेकर दिशा निर्देश दिए। उन्होंने ब्लड बैंक में ब्लड की उपलब्धता की भी जानकारी ली। कहा कि डेंगू पेंशेट को प्लेटलेट्स कम होने पर रक्त की सर्वाधिक आवश्यकता रहती है। ब्लड बैंक में हर रक्त समूह की व्यवस्था हमेशा रहनी चाहिए।
इस दौरान राजकीय चिकिसालय के मुख्य चिकित्सा अधिक्षक द्वारा उन्हें अवगत कराया गया कि प्लेटलेट्स बनाने वाली मशीन भी सप्ताह के भीतर हास्पिटल में लग जायेगी। महापौर ने जानकारी दी कि हास्पिटल में सुबह शांम कीटनाशक दवाओं के छिड़काव के साथ फांगिग के भी निर्देश दिए गये हैं। उन्होंने बताया कि तमाम वार्डो मेंं एंटी लार्वा दवा से बचाव के लिए छिड़काव कराए जा रहें है। इस दौरान सीएमएस प्रदीप चंदोला, डॉ एस एस यादव,पार्षद विपिन पंत, विजय बडोनी, अनीता रैना,प्रमोद शर्मा, कमलेश जैन, यशवंत रावत, विजय बिष्ट, जॉनी लाम्बा, प्रिंस गुप्ता,बी पी भट्ट, संतोष,नर्सिंग ऑफिसर राहुल सक्सेना, सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा, सुभाष सेमवाल आदि मोजूद रहे।