हिंदी पत्रकारिता दिवस पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन देहरादून ने किया गोष्ठी का आयोजन
हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर आज श्रमजीवी पत्रकार यूनियन देहरादून में एक गोष्टी का आयोजन किया गया ।
जिसमें हिन्दी पत्रकारिता से जुड़े तमाम बिंदुओं पर चर्चा रही साथ ही पत्रकारों के हितों से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा रही कार्यक्रम का आयोजन आर के एल न्यूज कार्यलय में हुई गोष्ठी में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष चन्द्रवीर गायत्री ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता का उदय भारत के पूर्वी राज्य बंगाल के कलकत्ता से हुआ सबसे पहले हिंदी अखबार का प्रकाशन करने वाले पत्रकार जुगलकिशोर शुक्ल को याद करते हुए उनके संघर्ष को प्रणाम करते है बंगाल में बंगला भाषा बोली जाती है फिर हिंदी पत्रकारिता को जन्म दिया गया उर्दू फारसी व बंग्ला भाषा के बीच हिंदी का उदय होना गौरव की बात है हिंदी साप्ताहिक उदन्त मार्त्तण्ड का प्रकाशन हिंदी पत्रकारिता का आधार बना और आज पूरे विश्व मे हिंदी का परचम है।
इस मौके पर नगर अध्यक्ष संजीव वर्मा ने भी अपने विचार रखे वरिष्ठ पत्रकार सुरेश डंडरियाल ने हिंदी पत्रकारिता में अपनी शुरूवात के दिनों का स्मरण कर हिंदी की महत्ता को समझाया इस मौके पर आशीष डोभाल, विनोद खण्डूरी, मामचंद शाह, सोनम बाबूराम आदि पत्रकार मौजूद रहे।