IDPL ग्राउंड में चल रही हॉकी प्रतियोगिता में विजय रही बीएचयू बनारस की टीम उपविजेता महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज।

खबर शेयर करें -


स्व. कृष्ण कुमार सहायक निदेशक, खेल उत्तराखण्ड की स्मृति में दो दिवसीय प्रथम मेमोरियल हॉकी (बालक) प्रतियोगिता का सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले दिनांक 17 अगस्त 2022 को आईडीपीएल हॉकी ग्राउंड मे खेले गए।


आज के पहले सेमीफाइनल मैच मे महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून ने खेल कार्यालय देहरादून को 4/1 से शिकस्त दी।
दूसरे सेमीफाइनल मे बीएचयू बनारस ने गढ़वाल स्पोर्ट्स क्लब टिहरी गढ़वाल को 3/1 से हराया।


फाइनल का रोमांचक मुकाबला शाम 5 बजे बीएचयू बनारस व महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून के बीच खेला गया जिसमें बीएचयू बनारस ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज को 3/0 से हराया।

विजेता व उप विजेता टीम को नकद पुरस्कार व ट्रॉफी हमारी आज की विशिष्ट अतिथि मीरा देवी पत्नी स्व. कृष्ण कुमार के द्वारा दिया गया।


इसके अलावा दोनो टीम के कोचो व आज के अतिथियों डी पी रतूड़ी , ओम प्रकाश गुप्ता , कमांडो विजय डिमरी , अपर्णा सिंह व अन्य का सम्मान भी विशिष्ट अतिथि के द्वारा किया गया।


हॉकी प्रशिक्षक ओम प्रकाश गुप्ता ने सभी टीमों , दर्शको व आयोजकों का धन्यवाद किया और आयोजको को भरोसा दिलाया कि हमारी पूरी टीम आपके हर प्रयास मे आपके साथ रहेगी और गुरु स्व. कृष्ण कुमार के लिए सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब हम कम से कम एक अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी बना सकेंगे उसके लिए प्रयासरत सभी लोग प्रयासरत है । सनंत कुमार , सानू कुमार , ओम प्रकाश गुप्ता


आज इस अवसर पर ऑफिशियल पंकज रावत , शिल्पा , रविंद्र , श्याम शर्मा सचिन कुमार , सानू कुमार , सनंत कुमार , सुलतान सिंह, अनिल यादव, अभिषेक , अंकित आदि उपास्थित रहें।
बड़ी भारी संख्या में दर्शकों ने मैच का आनंद लिया।