ह्रदय दिवस के अवसर रोटरी दिवाज के द्वारा हृदय और डेंटल का लगाया गया कैंप गांव वालों ने उठाया भरपूर फायदा
ऋषिकेश-रोटरी चला गांव की ओर डिस्टिक गवर्नर की इस मुहिम के तहत रोटरी दिवाज द्वारा आज ह्रदय दिवस के अवसर पर हार्ट एन्ड डेंटल कैंप गांव भट्टोवाला पंचायत घर ग्राम सभा भट्टोवाला पो0 आ0,गुमानीवाला में ग्राम प्रधान दीपा राणा के सहयोग से आयोजित किया गया ।
वृस्पतिवार को इसका भरपूर लाभ बच्चों सहित 355 ग्रामीणों ने उठाया सीमा डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित इस शिविर मे 12 डॉक्टर व असिस्टेंट की टीम द्वारा 78 लोगो के दांतो की स्केलिग, 62 की फीलिंग एवं 28 खराब दांत निकाले गए अन्य सभी को सीमा डेंटल संस्थान द्वारा OPD स्लिप दी गई ताकि कैंप के सभी लोग हॉस्पिटल जाकर नि:शुल्क लाभ उठा सके।मुख्य अतिथि के रूप में रो0 डॉ हिमांशु ऐरन (प्रिंसिपल एवं डायरेक्टर) एवं गेस्ट ऑफ ऑनर रो0 राजीव गर्ग (असिस्टेंट गवर्नर जोन 20) रहे ।
साथ ही heart डे के अवसर पर डा0 अमरिंदर तुली डिपार्टमेंट हेड पैरियोडोनटोलोजी) द्वारा दांतों की खराबी से हृदय पर पढ़ने वाले दुष्परिणामों की जानकारी देकर ग्रामीणों एवं क्लब सदस्यों को जागरूक किया गया। अतिथियों का स्वागत शॉल एवं प्लांट द्वारा एवं डॉक्टर्स की टीम व ग्राम प्रधान को सप्रेम भेंट देकर किया गया दिवास क्लब के सदस्यों ने बड़े उत्साह से कैंप मे सहयोग दिया।