हाईस्कूल व इंटर बोर्ड परीक्षा में अव्वल प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

Ad
खबर शेयर करें -


पौड़ी: यमकेश्वर विकास खण्ड के अन्तर्गत गंगाभोगपुर मल्ला में वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति की ओर से प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विकास खंड यमकेश्वर के विद्यालयों में इस वर्ष की हाईस्कूल व इंटर बोर्ड परीक्षा में अव्वल प्रदर्शन करने वाले 10 छात्र-छात्राओं को सम्मनित किया गया। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट स्थान पा कर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले विभूतियों को भी अभिनन्दन कर सम्मनित किया गया।


रविवार को राजकीय इंटर कालेज गंगाभोगपुर मल्ला में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए बतौर मुख्य अतिथि पूर्व अपर शिक्षा निदेशक रुपेन्द्र दत्त शर्मा व सेवानिवृत्त विंग कमाण्डर ऋषिपाल राणा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से न केवल प्रतिभाओं को सम्मान मिलता है बल्कि अन्य बच्चों को भी प्रेरणा मिलती है और वह अपने लक्ष्य के लिए उत्साहित होकर कार्य करते हैं। समारोह में यमकेश्वर क्षेत्र के प्रतिभावान कक्षा 10 के तनुज कुमार 92प्रतिशत व कक्षा 12 के प्रियांशु रावत 89 प्रतिशत सहित 10 विद्यार्थियों को माल्यार्पण के साथ स्मृति चिन्ह व नकद धनराशि प्रदान कर सम्मनित किया गया। इसके आलावा वेट लिफ्टिंग में स्वर्ण पदक विजेता रिजवान अली, योगा में राष्ट्रीय प्रतिभागी दुर्गेश अमोली, राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मनीषा चौहान, आदर्श शिक्षक के रूप में दिनेश सिंह नेगी, आदर्श कर्मचारी सहायक विकास अधिकारी (कृषि) अनिल कुमार मालिक, स्थानीय लोक गायिका सरला बेलवाल व गंगाभोगपुर में शिक्षा का अलख जगाने वाले युवा राजेन्द्र प्रसाद राणा कोटि व हिमांशु ग्वाड़ी को भी समारोह के बीच सम्मनित किया गया। कार्यक्रम के दौरान समिति के सचिव अर्जुन सिंह नेगी ने बताया समिति का गठन वरिष्ठजनों के कल्याणार्थ व सामाजिक सरोकारों को लेकर 20 नवम्बर 2023 को गठन किया गया था। स्थापना काल से ही प्रतिवर्ष प्रतिभा सम्मान का आयोजन कर क्षेत्र के होनहार प्रतिभाओं का सम्मान किया जाता है। जिसे आगे भी जारी रखा जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति अध्यक्ष जगदीश प्रसाद रणाकोटी व संचालन राजेन्द्र रणाकोटी ने किया।

इस अवसर समिति के कल्याण सिंह भण्डारी, प्रकाश लखेड़ा, गोविन्द कंडवाल, मोहन लाल रणाकोटी, धीरज नेगी, रमेश चन्द रिंगोला, वीरेंद्र भण्डारी, पूरण सिंह रावत, मालती देवी, सुलोचना देवी, विमला देवी, सुंदरी देवी, आनंदी देवी, सुमा देवी, कमला देवी, चन्द्र प्रकाश रिंगोला आदि मौजूद रहे।

Ad