सरस मेले में किसान गोष्ठी संपन्न, 11 उत्कृष्ट किसान हुए सम्मानित

खबर शेयर करें -
  • सरस मेले में आयोजित किसान गोष्ठी संपन्न,  उत्कृष्ट किसान सम्मानित
  • सांस्कृतिक संध्या में होगा कवि सम्मलेन शाम-ए-गजल वसीम बरेलवी
  • सरस मेला 2025 के दूसरे दिन आज मंगलवार को कृषि विभाग के तत्वाधान में कृषि, उद्यान, रिप द्वारा किसान गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया

मुनि की रेती :  इस मौके पर जिला विकास अधिकारी, मोहम्मद असलम द्वारा कृषि, बागवानी और पशुपालन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 11 किसानों को सम्मानित किया गया। इनमें 4 महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य शामिल थी, जिन्हें सम्मान स्वरूप आत्मा योजना के तहत दस दस हजार रुपए के चेक प्रदान किए गए।इस मौके पर मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी द्वारा कृषि संबंधी मिलेट मिशन, कृषि मशीनरी, फसल रोग प्रबंधन की जानकारी दी गई। प्लांट प्रोटेक्शन ऑफिसर सोमनश गुप्ता ने कृषि योजनाओं की प्रस्तुति दी। जिला बागवानी अधिकारी अरविंद शर्मा ने  कीवी मिशन, एप्पल मिशन, ड्रैगन फ्रूट मिशन, ई-रूपी, जायका उत्तराखंड इंटीग्रेटेड होर्टिकल्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट, मौसम आधारित फसल बीमा योजना और अन्य बागवानी संबंधी योजनाओं की जानकारी दी।

मुख्य पशु चिकित्सक अधिकारी डॉ. डी.के. शर्मा ने राज्य पशु मिशन, पशु रोग और पोषण पर प्रस्तुति, सहायक निदेशक मछली पालन डॉ. उपेंद्र सिंह ने पीएम मत्स्य संपदा योजना, ट्राउट फार्मिंग की, कृषि विज्ञान केंद्र, रानीचौरी से डॉ. अलोक येवाले ने कृषि विस्तार रबी फसलों की डीडीएम नाबार्ड ए.एन. शुक्ला ने एफपीओ निर्माण और उनके कार्यों की, एलडीएम टिहरी मनीष मिश्रा ने सामाजिक सुरक्षा योजनाएँ, केसीसी योजना, बैंकिंग जागरूकता की जानकारी दी गई।सरस मेले में शिक्षा विभाग एवं युवा विभाग के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। सांस्कृतिक संध्या में शाम -ए-गजल में वसीम बरेलवी कवि सम्मलेन आयोजित किया जाएगा।इस मौके पर सीडीओ वरुणा अग्रवाल, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, एसडीएम नरेंद्रनगर आशीष चौहान, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई बृजेश गुप्ता, बीडीओ श्रुति वत्स, सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी, स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं, क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

Ad