वृंदावन से आए कथावाचक श्री बृज बिहारी शर्मा के द्वारा होशियारी माता मंदिर सिद्धपीठ में हो रही श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन

खबर शेयर करें -

देखिए वीडियो

रायवाला के श्री होशियारी माता मंदिर सिद्ध पीठ में 22 मार्च से 29 मार्च तक आयोजित हुई श्रीमद भागवत कथा। कथा के अंतिम दिन हवन में पूर्णाहुति देकर श्रद्धालुओं को प्रसाद व भंडारा किया गया।

आपको बता दे कि उत्तरप्रदेश वृदावन के “श्री किशोरी सेवा ट्रस्ट” के कथावाचक बृज बिहारी शर्मा ने स्थानीय लोगों व श्रद्धालुओं को सात दिन श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराया। कथा के श्रवण से मन्त्रमुगध होकर श्रद्धालु खूब आनंदित हुए । कथा वाचक बृज बिहारी शर्मा ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि के ऋषिकेश रायवाला ग्राम में माता होशियारी मंदिर सिद्ध पीठ के आंगन में श्रीमद् भागवत कथा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इन 7 दिनों में उन्हें ऐसा लगा जैसे कि एक बालक अपने माता की गोद में खेल रहा हो। जैसे बालक माता के सामने अपने घर के आंगन में हंसता खेलता है इसी तरह से उन्हें होशियारी माता मंदिर में कथा सुनाने पर सुखद अनुभूति प्राप्त हुई है। जिसका वर्णन शब्दों में करना असंभव है। कहा कि जब भी उन्हें मौका मिलेगा वह होशियारी माता मंदिर में शीश झुकाने व कथा का रसपान करने आते रहेंगे।

बताया कि सनातन धर्म के उत्थान और गौ सेवा के लिए बृज बिहारी शर्मा पूरे भारत के विभिन्न शहरों में श्रीमद् भागवत की कथा का आयोजन करते है। उनका कहना है कि आज की भाग दौड़ भरी जीवन शैली व सबसे आगे निकलने की होड़ के कारण मानसिक तनाव मे लोगों खासकर युवाओं में अपने धर्म के प्रति विमुख होते जा रहै है। जिसके कारण उनमे नैतिकता व संस्कार का बहुत अभाव हो रहा है। इस भावी पीढ़ी को संस्कारवान बनाने के लिए जगह जगह श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन करते है। कथा आयोजन से प्राप्त दान दक्षिणा को आश्रम बनाने और गौ की सेवा को समर्पित करते है।

आरती के उपरांत आयोजित भंडारे में बृज बिहारी शर्मा ने अपने हाथों से श्रद्धालुओं को प्रसाद व भोजन वितरित किया। श्रीमद भागवत कथा में सात दिन तक आयोजित श्रीमद भाववत कथा में रायवाला प्रतीत नगर की महिलाओं ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया।

कथा श्रवण के उपरांत महिला मण्डली ने रसोई में भोजन की व्यवस्था सम्भालकर प्रसाद व भोजन बनाने एवं वितरण में प्रतिभाग किया।

भागवत सप्ताह के अवसर पर मंदिर के पुजारी पंडित गोविंद अधिकारी , बीना बंगवाल, ऋषिराम शर्मा, अनिल डबराल, दीपा चमोली मंजू पाठक,तारा शर्मा, इब्क्ला शर्मा, भागीरथी भट्ट, कुमना रावत, किशन उनियाल, कमलेश भंडारी, रेखा पंत, यशोदा शर्मा, मीना,ममता शैला, लक्ष्मी डंगवाल, बासु यादव, मोनू, अशोक थापा, शंकर गोसाई, सुनीता चौहान, जोहनिया यादव, रिखिराम शर्मा, लीला शर्मा सहित समस्त ग्राम वासियों ने भरपूर सहयोग किया।