Uttrakhand Times / देहरादून : राज्य पुलिस का “ऑपरेशन स्माइल”15 सितंबर से 14 अक्टूबर 2021 तक पुन: शुरू हो गया है. पुलिस, उत्तराखंड, उक्त अभियान 15 सितंबर, 2021 से 14 अक्टूबर, 2021 तक एक महीने के लिए फिर से शुरू किया गया ।
अभियान विशेष रूप से राज्य के ऐसे सभी संभावित स्थानों पर चलाया जाएगा।
जहां लापता होने की अत्यधिक संभावना है, जैसे
आश्रय गृह/ढाबे/कारखाने/बस स्टैंड/रेलवे स्टेशन/धार्मिक स्थल/आश्रम आदि। पुलिस दल भी तलाश कर रहे हैं। अपने जिले के साथ-साथ अन्य जिलों व राज्यों से लापता होने वालों के लिए अभियान में जिला स्तर पर 1 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक/पुलिस उपाधीक्षक को नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल में चार टीम (सब इंस्पेक्टर-1, कांस्टेबल-4) का गठन किया जिसमें से 1 टीम को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के रूप में नियुक्त किया गया है। अभियान शेष जिलों में मानव तस्करी रोधी इकाई द्वारा चलाया जाएगा। रेलवे में एक टीम (सब इंस्पेक्टर-1,कांस्टेबल-4) भी बनाई गई है। प्रत्येक तलाशी दल में लापता/वसूली बच्चों और
महिलाओं से पूछताछ के लिए एक महिला पुलिस
कर्मी भी अनिवार्य रूप से नियुक्त किए गए हैं । प्रत्येक दल की सहायता के लिए 1-1 कानूनी (अभियोजन अधिकारी) और तकनीकी दल (DCRB)का भी गठन किया गया है। उक्त अभियान में अन्य संबंधित विभागों/संस्थाओं का भी सहयोग लिया जायेगा.
बरामद बच्चों/महिलाओं/पुरुषों के संबंध में किसी
अपराध के घटित होने की सूचना मिलने पर
नियमानुसार सख्त कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।