श्री मां कात्यायनी मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों ने अपने नृत्य, कला और फैंसी ड्रेस से मोहा सबका मन
आज ज्ञान करतार आश्रम ट्रस्ट द्वारा श्री मां कात्यायनी मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा नृत्य,कला और फैंसी ड्रेस कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर मां कात्यानी मंदिर में स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न वर्गों की आयोजित प्रतियोगिताओं में नृत्य के सीनियर वर्ग में स्वामी दयानंद सरस्वती कैरियर पब्लिक स्कूल प्रथम, चंद्रेश्वर पब्लिक स्कूल द्वितीय, सरस्वती विद्या निकेतन तृतीय स्थान पर रहे। नृत्य के जूनियर वर्ग में ज्ञान करतार पब्लिक स्कूल और दयानंद सरस्वती कैरियर पब्लिक स्कूल संयुक्त रूप से प्रथम, सरस्वती विद्या निकेतन तृतीय और चंद्रेश्वर पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहे।
कला प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में रिया यादव सरस्वती विद्या निकेतन जूनियर हाई स्कूल, रूपाली स्वामी दयानंद कैरियर पब्लिक स्कूल और आमोदानी बिष्ट श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल क्रमश: प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे. कला प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में अनुज ठाकुर सरस्वती विद्या निकेतन जूनियर हाई स्कूल प्रथम, अनन्या कुलियाल श्री भरत मंदिर पब्लिक स्कूल द्वितीय और आयुष राजभर चंद्र सर पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहे।
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में ज्ञान करतार पब्लिक स्कूल के शिव शंकर गंगा अकैडमी के कार्तिक और स्वामी दयानंद सरस्वती पब्लिक स्कूल के परीक्षित शुक्ला ने क्रमश पहला दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया । विभिन्न प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में तृप्ति कालरा, अनीता भारद्वाज, एनसी भारद्वाज, नरेंद्र दीक्षित, सुरेंद्र कुमार आहुजा शामिल रहे।
सभी विजेता प्रतिभागियों को मेयर अनीता ममंगाई ने पुरस्कार प्रदान किए. इस मौके पर ज्ञान करतार आश्रम ट्रस्ट के संस्थापक गुरविंदर सलूजा ने कहा कि त्योहार हमारी संस्कृति से गौरवशाली इतिहास प्रतीक है. धार्मिक आयोजनों के माध्यम से समाज में जागरूकता का संचार होता है. जीवन में सफलता के लिए श्री कृष्ण व्यक्तित्व से महत्वपूर्ण शिक्षा मिलती है।
इस अवसर पर ललिता सलूजा, वेद प्रकाश धींगरा, रवि प्रपन्नाचार्य, राम चौबे, अभिषेक शर्मा, नवल कपूर,चेतन शर्मा, हरीश आनंद, पंकज शर्मा, विवेक गोस्वामी, सरिता उनियाल, किरण, सुशीला, यशोदा, प्रीति, अनुराधा, सिमरन कुंदनानी, विनोद जौहर, योगेश पाहवा आदि उपस्थित रहे