खबर शेयर करें -

एंकर -नीरजा देवभूमि चेरिटेबल ट्रस्ट (रजि ०) द्वारा प्राइमरी कक्षाओं के निर्धन छात्र छात्राओं के नि:शुल्क शिक्षा देने का कदम बढ़ाया है जिसका शुभारंभ आज कार्यक्रम से किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ आंगन बारी गुजराती आश्रम के पास में मुख्य अतिथि भरत महाराज वत्सल के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया और उन्होंने कहा के नीरजा के द्वारा गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान करना बहुत ही सराहनीय कार्य किया जा रहा है जिसके लिए मैं उनको बहुत-बहुत बधाई देता हूं और भरत मंदिर की तरफ से किसी भी प्रकार की मदद की आवश्यकता हो तो हम सदैव तैयार रहेंगे।

इस अवसर पर पैराडाइन नीरजा गोयल ने कहा यह कार्य मैं 2 साल से प्रयास में थी कि गरीब बच्चे जो पढ़ नही पाते हैं जिनके मम्मी पापा लकड़िया काटने -लेबरी करने को जाते हैं जो अपने बच्चों को पढ़ा नही पाते हैं उनको दो शब्द सिखाऊं कुछ पढ़ पाए ऐसा सिखाऊं जिसके लिए मैने निशुल्क शिक्षा प्रदान करने की शुरुआत की है साथ -साथ में उन्हें खेल एक्टिविटीज ड्राइंग सारी चीजें सिखाऊं लेकिन इसके लिए कोई जगह नहीं मिल पा रहा था मैंने 2 साल पहले त्रिवेणी घाट पर कोरोना के समय त्रिवेणी घाट पर एक कैंप लगाकर लगाकर शुरुआत करी थी लेकिन वहां भी असफल रही क्योंकि कोई भी लोग फ्री में कुछ बाटने आते थे तो बच्चे उस ओर भाग लेते थे हमारी ट्रस्ट इन गरीब बच्चों पर 2 साल से कार्य कर रही है स्कूलों में जाकर कॉपी पेंसिल और समय-समय पर विकलांग को व्हीलचेयर भी उपलब्ध कराती है

कार्यक्रम का समापन करीब 20 को बच्चों को कॉपी ,पेंसिल देकर किया गया वही कार्यक्रम में भरत मंदिर इंटर कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल टीवीएस रावत, भारत मंदिर महाराज वत्सल, राजेंद्र प्रेम सिंह बिष्ट, रीना शर्मा, नूपुर गोयल, नीरजा गोयल, मनोज गुप्ता, अजय शर्मा, कमल चतुर्वेदी, सुनील थपलियाल, हरिशा नन्द मौजूद रहे।