पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जनरल भुवन चंद्र खंडूड़ी‌ हुए कोरोना पोजिटिव

खबर शेयर करें -

18 अगस्त को पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी‌ को एम्स अस्पताल लाया गया जहां उनकी अलग अलग जांचे करवाई गई। साथ ही Covid-19 की जांच भी कराई जो पॉजिटिव पाईं गई। जिसको देखते हुए चिकित्सकों ने होम कोरोनटाईन में रहने के साथ देहरादून के सैनिक हास्पिटैलिटी में रहने की सलाह दी गई है।

आपको बता दे कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जनरल भुवन चंद्र खंडूड़ी‌ की जांच‌‌ रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव आई। उल्लेखनीय है।कि खण्डूरी को बृहस्पतिवार की दोपहर के बाद उनके पुत्र मनीष खंडूरी रूटीन चैकअप के लिए एम्स ऋषिकेश लाए थे।

जहां उन्होंने चिकित्सकों से अपने नियमित स्वास्थ्य की जांच कराई और परामर्श लिया। जांच के उपरांत उनकी रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव मिली‌, जिन्हें होम कोरोनटाईन में रहने के साथ देहरादून के सैनिक हास्पिटैलिटी में रहने की सलाह दी गई है।

यह जानकारी संस्थान के जनसंपर्क अधिकारी हरीश थपलियाल ने बताया कि सामन्य जांचों से यह पाया गया कि खण्डूरी का स्वास्थ्य ठीक है, मगर एडवांस्ड जांचों की रिपोर्ट आने तक उन्हें अस्पताल में मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखा गया था।