सीता स्वयंवर देखने पहुंचे भारी संख्या में लोग, हुआ रामलीला का सुंदर मंचन। देखिए वीडियो
लोक कल्याण समिति प्रतीतनगर रायवाला के तत्वाधान में आयोजित होने वाले श्री रामलीला महोत्सव के चतुर्थ दिवस में आज की लीला हाऊस फुल रही श्री रामलीला प्रांगण में भीड़ इतनी हो गई की लोगों को रोड़ में खड़े होकर लीला का आनन्द लेना पड़ा । आज की श्री रामलीला में 05 दृश्य अर्थात् 05 लीलाएं प्रदर्शित की गई ।
जिसमें पहली लीला – जनकपुरी बाजार
द्वितीय लीला – फुलवारी
तृतीय लीला – परशुराम तप
चतुर्थ लीला – रावण-बाणसुर संवाद
पंचम लीला – जनक दरबार, सीता स्वयंवर , परशुराम – लक्ष्मण संवाद ।
लीलाओं का इतना सुन्दर अभिनय देखकर लोग बहुत प्रसन्न दिखे । आए हुए सभी भक्तों ने इस पुनीत कार्य के लिए लोक कल्याण समिति का आभार एवम धन्यवाद व्यक्त किया ।
लोक कल्याण समिति द्वारा आज मुख्य अथितियों के क्रम में सागर गिरी ग्राम प्रधान रायवाला , नवयुवक रामलीला कमेटी जौलीग्रांट से आई टीम के निर्देशक सुरेश जी के साथ उनकी टीम को पटका एवम सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया साथ ही साथ स्थानीय ठेकेदार दर्शन सिंह तड़ियाल व राजेन्द्र प्रसाद तिवाड़ी पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतीतनगर को भी पटका पहनाकर एवम सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया । अतिथियों ने समिति द्वारा करवाई जा रही लीला को सफल बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की ।
मीडिया प्रभारी विरेन्द्र नौटियाल(विरु) ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री रामलीला में आज माता सीता के स्वयंवर होने के बाद अब पंचम दिवस (11 अक्टूबर 2022) में तीन दृश्य अर्थात् तीन लीलाओं का आयोजन किया जायेगा जिसमें श्रीराम की शोभा यात्रा, श्रीराम राज्यभिषेक घोषणा , मंथरा-कैकेई संवाद , श्रीराम वनवास लीला को प्रदर्शित किया जाएगा ।
इस दौरान लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष गंगाधर गौड़ , उपाध्यक्ष नरेश थपलियाल , कोषाध्यक्ष मुकेश तिवाडी , मुख्य एवम वरिष्ठ निर्देशक महेंद्र सिंह राणा , मंच सज्जक नवीन चमोली, राजेश जुगलान, मेकअप मैन चंदन सिंह , रूपेन्द्र राणा , रमेश क्षेत्री, महेश पंवार, कर्ण मौर्य, प्रसिद्ध पण्डित, नरेश भारती, राहुल, अर्चित सेमवाल, विनोद भारती, जगदीश प्रसाद पंत, राजेन्द्र प्रसाद रतूड़ी, बालेन्द्र नेगी, फूल सिंह, कर्ण सिंह, त्रिलोक सिंह, उत्तम सिंह, विशेष तिवाड़ी, बिट्टू तिवाड़ी, प्रकाश जोशी, भगत सिंह , सहित अन्य समस्त राम भक्त उपस्थित रहे ।