प्रतीतनगर रामलीला का आज छटा दिन, होगा केवट और भरत मिलाप

खबर शेयर करें -

प्राथमिक विद्यालय वार्ड नम्बर 06 प्रतीतनगर गांव रायवाला में लोक कल्याण समिति के तत्वाधान में आयोजित हो रही श्री रामलीला महोत्सव के मुख्य मंच उद्घोषक एवं मीडिया प्रभारी विरेन्द्र नौटियाल(विरु) ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री रामलीला कमेटी के मुख्य वरिष्ठ निर्देशक महेन्द्र सिंह राणा जी के निर्देशन में करवाई जा रही श्री रामलीला में श्रीराम के राज्याभिषेक की घोषणा एवम वनवास के मार्मिक एवम भावुक लीला को देखकर उपास्थित सैकड़ों भक्तों की आंखे भर आई । जनता ने श्रीराम लीला के निर्देशन को देखकर निर्देशक महेंद्र सिंह राणा की भूरी-भूरी प्रशंसा की ।

लोक कल्याण समिति द्वारा आज मुख्य अथितियों के क्रम में हुकम सिंह जड़धारी अध्यक्ष उत्तराखण्ड पूर्व सैनिक, अर्द्ध सैनिक संगठन रायवाला , सोहन लाल सेमवाल एवम शान्ति सेमवाल समाजसेवी के साथ स्थानीय ठेकेदार बाबूराम प्रजापति पूर्व अध्यक्ष रामलीला कमेटी प्रतीतनगर रायवाला बाजार एवम श्री बांके बिहारी कीर्तन मंडली को भी पटका पहनाकर एवम सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया ।

अतिथियों ने समिति द्वारा करवाई जा रही रामलीला को सफल तरीके से प्रदर्शित करने के लिए निर्देशक महेंद्र सिंह राणा जी के साथ-साथ समस्त श्री रामलीला कमेटी के टीम के सदस्यों की प्रशंसा करते हुए बधाई एवम शुभकामनायें दी गई ।

आपको बता दें कि छटवे दिन में 05 लीला दिखाई जायेगी जिसमें-

पहली लीला – केवट लीला
दूसरी लीला – सीता व्याकुलता
तीसरी लीला- राजा दशरथ मरण
चौथी लीला – भरत कैकेई संवाद
पांचवी लीला – चित्रकुट में भरत मिलाप

श्री रामलीला महोत्सव के मुख्य मंच उद्घोषक एवं मीडिया प्रभारी विरेन्द्र नौटियाल (विरु) ने समस्त ग्रामवासियों से अधिक से अधिक संख्या में आकर समस्त लीलाओं को देखने की अपील की ।

इस दौरान लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष गंगाधर गौड़ , उपाध्यक्ष नरेश थपलियाल , कोषाध्यक्ष मुकेश तिवाडी , अर्चित सेमवाल, नरेश भारती, दीपक जोशी, मंच सज्जक नवीन चमोली, राजेश जुगलान, गोपाल दत्त सेमवाल, आशीष सेमवाल, जगदीश प्रसाद पंत, चंदन सिंह , रूपेन्द्र राणा , सौरभ चमोली, विजय, दीपक, भगत सिंह, कर्ण सिंह, त्रिलोक सिंह, उत्तम सिंह, उपस्थित रहे ।