दून इण्टरनेशनल पब्लिक स्कूल के छात्र -छात्राओं वार्षिक महोत्सव के अवसर पर लगायी गयी शानदार प्रदर्शनी…देखिए वीडियो

खबर शेयर करें -
देखिए वीडियो

ऋषिकेश: दून इण्टरनेशनल पब्लिक स्कूल में दिनांक 23-11-22 बुधवार को विद्यालय में छात्रों द्वारा वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा तीन से लेकर बारहवीं तक के छात्रों ने प्रतिभाग किया। प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि बबीता अग्रवाल एवं राजीव मोहन अग्रवाल द्वारा किया गया।

इस अवसर पर चेयरमैन केशव मोहन अग्रवाल, परिसर निदेशक संजय कुक्साल, सम्मानित अतिथि श्रीमती इन्द्राणी लाहिरी, प्रधानाचार्या डॉ. तनुजा पोखरियाल, उप-प्रधानाचार्या श्रीमती स्वाति पाण्डे, DIET निदेशक डॉ० नीरज, प्रधानाचार्या डी.पी.एस (DPS) श्रीमती नीलम थपलियाल, प्रधानाचार्य डी. एस. बी (DSB) श्री शिव सहगल उपस्थित रहे। सभी विभागों के द्वारा अपने- अपने विभागानुसार प्रदर्शनियां लगाई गई।

देखिए वीडियो

इस प्रदर्शनी में सामान्य प्रदर्शनी के साथ ही जीवंत प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने अपने मॉडल्स प्रदर्शित करते हुए अपनी प्रतिभा को साबित कर सभी को प्रभावित किया, विद्यार्थियों के कई मॉडल आकर्षण का केन्द्र बने रहे जिनमें हिंदी विभाग का कवि मिलन, GCEI के छात्रों द्वारा निर्मित इकोब्रिक स्टूल, संगीत विभाग की संगीतमयी प्रस्तुति, छात्रों के योगासनों की प्रस्तुति, वाणिज्य विभाग के द्वारा निर्मित एसटीपी मॉडल आदि थे।


प्रदर्शनी के आयोजन में शिखा भंडारी,दिव्या पैन्यूली, पूजा नेगी, मुकेश जोशी,त्रिलोकी नाथ भारद्वाज आदि का विशेष रूप से सहयोग रहा।