रायवाला महोत्सव 2022 के दूसरे दिन महिलाओं और बच्चों की प्रस्तुति देख दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

खबर शेयर करें -

रायवाला, ऋषिकेश: पौराणिक देवभूमि सोसाइटी के ओर से आयोजित रायवाला महोत्सव रस्याँण समलौंण सांस्कृतिक मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि स्वामी दर्शन भारती उत्तराखण्ड प्रदेश महामंत्री मीरा रतूडी, जिला अध्यक्ष रविंद्र राणा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

महोत्सव के द्वितीय दिन की संध्या में सुप्रसिद्ध लोक गायक जितेन्द्र चौहान के पारम्परिक गानों ने जन समूह को झूमने के लिए विवश कर दिया “जै भगोती नंदा नंदा ऊँचा कैलाश”….”पंडो खेला पाँसु” …. “ता छुमा ता छुमा डिंग तालो”…… “मेर रुडी मिजाज रुडी “…… “जंहा डाल डाल पर सोने की चिडिया देश भक्ति गीतों ने मंत्र मुग्ध कर दिया वंही स्कूली बच्चों ने भी कार्यक्रम में भाग लेते हुए पहाड़ी लोग गीतों के माध्यम से जागर थड्य चौंफला नंदा राज जात योग आदि से दर्शकों को शांन्ति कुञ्ज देव संस्कृति विश्व विद्यालय के छात्र छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

एस डीएम स्कूल रायवाला के छात्र /छात्राओं ने गढवाल की परंम्परा एवं वेश भूषा में चाँचरी झुमैलो आदि लोक नृत्य ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । संस्था के बच्चों ने नंदा राज जाता यात्रा…रणहाट नी जाणू माधो सिंह …..थड्या ….. चौफला छ : गजा छोरी नौ गज फूँदा…… चौपला… जीतु बग डवाल… पारम्परिक गाने में लोक नृत्य कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर आचार्य सुमन धस्माना, मनोज जखमोला, मण्डल अध्यक्ष गणेश रावत, राजेश जुगलान, चन्द्रेश्वर धस्माना, अमित वर्मा, कुंवर सिंह नेगी, भगवती सेमवाल, संजय पोखरियाल, उपाध्यक्ष रुपा असवाल, सचिव ममता पंत, भागीरथी भट्ट, वीना वंगवाल, सुसमा तिवाडी, कविता बुटोला, रजनी पोखरियाल आदि उपस्थित रहे ।