NDS की सिल्वर जुबली के भव्य आयोजन में शिरकत करेंगे राज्यपाल
ऋषिकेश: शिक्षा के क्षेत्र में अपने 25 साल पूरे करने पर ऋषिकेश के एनडीएस स्कूल अपनी सिल्वर जुबली का भव्य कार्यक्रम करने जा रहा है। 16 दिसंबर को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तराखंड के महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट गुरमीत सिंह उपस्थित होंगे। कार्यक्रम में खासतौर पर पुरातन छात्र छात्राओं का भी अभिनंदन किया जायेगा। हाईस्कूल और इंटर में टॉप करने वाले छात्रों और 25 साल से स्कूल में अपनी सेवाएं दे रहे कर्मचारियों को गवर्नर के हाथों से सम्मान मिलेगा।
बुधवार को सुभाष चौक स्थित निर्मल आश्रम परिसर में एनडीएस स्कूल की प्रधानाचार्य ललिता कृष्णा स्वामी ने आश्रम के सहयोगियों के साथ मिलकर प्रेस वार्ता की। इस संबंध में प्रधानाचार्य ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सबसे ज्यादा खुशी इस बात की है कि 1997 से शिक्षा के क्षेत्र में लगातार नए आयाम स्थापित कर रहे एनडीएस स्कूल का सिल्वर जुबली कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। सबसे बड़ी बात यह है कि कार्यक्रम में उत्तराखंड के गवर्नर लेफ्टिनेंट गुरमीत सिंह पहुंच रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान सबसे ज्यादा गौरवान्वित स्कूल के वह छात्र और कर्मचारी महसूस करेंगे जिनको गवर्नर के हाथों से सम्मान मिलेगा। बताया कि हाईस्कूल और इंटर में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं और 1997 से स्कूल में अपनी सेवाएं दे रहे कर्मचारियों को गवर्नर के हाथ सम्मान मिलने का मौका मिलने जा रहा है। कार्यक्रम 16 दिसंबर की सुबह 9:30 शुरू होगा। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि गवर्नर लेफ्टिनेंट गुरमीत सिंह एनडीएस के संस्थापक और आश्रम के महंत राम सिंह महाराज और संत जोध सिंह महाराज दीप प्रज्वलित करके करेंगे। 12:30 बजे तक चलने वाले कार्यक्रम के बीच कई प्रकार कि सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी। प्रेस कॉन्फस के दौरान निर्मल आश्रम बोर्ड के डायरेक्टर एस एन सूरी, सरदार सुखविंदर सिंह, विक्रमजीत सिंह कर्मजीत सिंह हरमन बाबा विनोद बिजलवान प्रतीश श्रीवास्तव अतुल कुमार दिनेश कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।