प्राचीन सिद्धपीठ होशियारी माता मंदिर प्रतीतनगर में श्रीमद् देवी भागवत महापुराण का कलश यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ
रायवाला -प्राचीन सिद्धपीठ होशियारी माता मंदिर प्रतीतनगर रायवाला में 21 दिसम्बर 2022 से 29 दिसम्बर 2022 तक सार्वजनिक श्रीमद् देवी भागवत महापुराण का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
आज श्रीमद् देवी भागवत महापुराण की शुरुवात विशाल कलश यात्रा के साथ हो चुकी है । जिसमें ग्राम की महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। कलश यात्रा होशियारी माता मन्दिर से प्रारंभ होकर शिव चौक होते हुए कथा स्थल में वापस आई । श्रीमद् देवी भागवत महापुराण में कालीमठ की डोली का आगमन हो रखा है ।
श्रीराम सेवा समिति के अध्यक्ष विरेन्द्र नौटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि काफी समय से स्थानीय भक्तों की मांग पर एवं विश्व शांति हेतु प्राचीन सिद्धपीठ होशियारी माता मंदिर प्रतीतनगर रायवाला में सार्वजानिक श्रीमद् देवी भागवत श्रीमद्हापुराण के आयोजन किया जा रहा है ।
सार्वजानिक श्रीमद् देवी भागवत महापुराण में सुप्रसिद्ध कथावाचक आचार्य अनिल कृष्ण महाराज ने कथा के प्रथम दिवस में भक्तों को बताया की देवी पुराण के सुनने से भयंकर रोग, अतिवृष्टि, अनावृष्टि भूत-प्रेत बाधा, कष्ट योग और दूसरे आधिभौतिक, आधिदैविक तथा आधिदैहिक कष्टों का निवारण हो जाता है ।
इस दौरान श्रीराम सेवा समिति के अध्यक्ष विरेन्द्र नौटियाल , जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य बबीता रावत , महिला मंगल दल की अध्यक्षा माया डबराल, पंचायत सदस्य सुनीता नेगी, जिला अध्यक्षा राज्य आंदोलनकारी चन्द्रकान्ता बेलवाल सहित बंशीधर चमोली, भागीरथी भट्ट, बीना बंगवाल, ममता पंत, यशोदा देवी सहित दर्जनों मातृशक्ति उपास्थित रहे ।