जल संस्थान कार्यालय में ग्रामीणों ने जड़ा ताला
ब्रेकिंग रायवाला : विश्व बैंक पोषित 18 करोड़ 90 लाख की पेयजल योजना को लेकर ग्रामीण काफी परेशान है । प्रतीतनगर में जल संस्थान की ओर से भेजे गए पानी के बेहिसाब बिलों को ठीक करने और पेयजल दरों को कम करने की मांग को लेकर प्रतीतनगर के ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन नवें दिन उग्र हो गया। प्रदर्शनकारियों ने जल संस्थान के दफ्तर ने ताला जड़ कर एसडीओ कमलेश पंत और अन्य कर्मचारियो को बंधक बना लिया। तालाबंदी के चलते करीब तीन घन्टे से एसडीओ समेत सभी कर्मचारी बंधक बने हुए हैं।
सूचना पर रायवाला के थानाध्यक्ष कुलदीप पंत मय फोर्स मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों से वार्ता की, लेकिन ग्रामीण ताला खोलने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल चाबी लेकर उप जिलाधिकारी से मिलने ऋषिकेश गए वहां जिलाधिकारी ने मौके पर आने का आश्वासन दिया । 5 जनवरी को फिर से कैंप लगाया जाएगा । जिसमें बढ़े हुए बिलों में करेक्शन की जाएगी।
वहीं ग्रामीण रायवाला में जल संस्थान के दफ्तर के बाहर बैठकर लगातार नारेबाजी कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सक्षम अधिकारी उनकी बात सुनने मौके पर नहीं आते तब तक ताला नहीं खोला जाएगा। वहीं संघर्ष समिति के संरक्षक ग्राम प्रधान अनिल कुमार ने जल संस्थान पर ग्रामीणों की अनदेखी और शोषण का आरोप लगाया। उन्होंने का कहा कि शुद्ध पानी पिलाने के नाम पर उपभोक्ताओं का शोषण किया जा रहा है। जल संस्थान नौ दिन से धरने पर बैठे उपभोक्ताओं की समस्या सुनने को तैयार नहीं है, जिसके चलते यह स्थिति उत्पन्न हुई। जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल ने कहा कि जल संस्थान के बड़े अधिकारी मौके पर आने को तैयार नहीं है ।
इस दौरान चंद्रकांता बेलवाल, गणेश रावत, विवेक रावत, पूर्ण गिरि, मधु डबराल, मोहन कंडवाल, मान सिंह, हर्षमणि, दर्शन सिंह नेगी, मुकेश भट्ट , भारत भूषण आदि रहे।