खबर शेयर करें -

दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में दो दिनों तक वार्षिक खेल महोत्सव मनाया गया। जिसमें मंगलवार को जूनियर विंग्स एवं बुधवार को सीनियर विंग्स वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन किया गया।

वार्षिक खेल महोत्सव का शुभांरभ मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नीरजा गोयल, सम्मानित अतिथि देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी, चेयरमैन केशव मोहन अग्रवाल, परिसर निदेशक संजय कुक्साल, प्रधानाचार्या डा० तनुजा पोखरियाल, उपः प्रधानाचार्या श्रीमती स्वाति पाण्डे एवं श्री नागेन्द्र बडोला जी द्वारा किया गया। बच्चों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभा को उजागर किया।

समारोह के दौरान आयोजित अनेक प्रतियोगिताओं जैसे- 1600 व २००० मीटर रेस, रिले रेस, भाला फेंक, हाई जंप, लॉन्ग संप एवं शॉट पुट आदि में बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इस समारोह में तायक्वोंडो एवं जुम्बा आकर्षण का केन्द्र रहे। विद्यालय में प्रतियोगिता चार सदनों (आकाश, अग्नि, पवन, पृथ्वी) के अनुसार आयोजित की गई। जिसमे आकाश सदन ने विजेता रहकर ट्रॉफी अपने नाम की । सभी विजेताओं को मैडल एवं प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कृत किया गया एवं समारोह की समाप्ति राष्ट्रगान के साथ की गई।