ज्ञानकरतार आश्रम मां कात्यानी मंदिर शीशम झाड़ी में लोहड़ी व मकर सक्रांति पर जरूरतमंदों को बांटे कंबल
ऋषिकेश: आज ज्ञानकरतार आश्रम मां कात्यानी मंदिर शीशम झाड़ी में लोहड़ी मकर सक्रांति पर सैकड़ों की संख्या में जरूरतमंदों को कंबल वितरित खिचड़ी प्रसाद वितरित आदि बड़ी धूमधाम से मनाया गया । जगन्नाथ आश्रम के महंत लोकेश दास महाराज मुख्य अतिथि के रूप में रहे।
महाराज लोकेशदास ने आश्रम में हो रही गतिविधियों की सराहना की ज्ञान करतार आश्रम बहुत अच्छा कार्य कर रहा है समय-समय पर आश्रम में विभिन्न सामाजिक गतिविधियां होती रहती हैं। समाज को संदेश देते हुए संस्थापक अध्यक्ष गुरविंदर सलूजा ने कहा ज्ञान करतार आश्रम ट्रस्ट सामाजिक रुप से तीर्थ नगरी में एक सेवा की मिसाल होकर कार्य करेगी तथा शिक्षा स्वास्थ्य सामाजिक रूप से विभिन्न माध्यमों से आर्थिक सहायता का भी कार्य करेगी सभी को मकर सक्रांति लोहड़ी की बधाई दी।
इस अवसर पर गुरविंदर सलूजा, नमिता सलूजा, सुनील सलूजा, परमेश्वर सुधीर कालरा, अभिषेक शर्मा, महंत रवि प्रपन्नाचार्य, तृप्ति कालड़ा, हरि चरण सिंह, विमला रावत सरोज डिमरी नवल कपूर राजकुमार अग्रवाल संजय शर्मा योगेश कालड़ा, स्निग्धा सलूजा, रामकृष्ण पोखरियाल, नरेंद्र शर्मा, अभिषेक तिवारी, राजेश मनचंदा आदि गणमान्य उपस्थिति के साथ पूजन पाठ के रूप में सुदीप शर्मा आदि उपस्थित थे।