राज्य निर्माण सेनानियों की 9 सूत्रीय मांगो को लेकर सूचना आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
राज्य निर्माण सेनानियों की एक आवश्यक बैठक नगर निगम परिसर स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी हॉल में आहूत की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड सरकार में सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने शिरकत की राज्य निर्माण सेनानियों ने योगेश भट्ट को सूचना आयुक्त बनने पर सरकार के मुखिया धामी का आभार प्रकट किया।
उन्होंने कहा वास्तव में योगेश भट्ट इस पद के काबिल व्यक्तित्व थे। राज्य निर्माण सेनानियों ने सूचना आयुक्त का जोर शोर से स्वागत किया जिसमें सैकड़ों राज्य निर्माण सेनानियों ने शिरकत की अवसर पर सूचना आयुक्त को अभिनंदन पत्र भेंट कर फूल मालाओं तथा शॉल भेंट कर उनका स्वागत किया गया। सूचना आयुक्त ने राज्य निर्माण सेनानियों को विश्वास दिलाया जिस पद से सरकार ने उन को नवाजा है बखूबी उसका पालन करेंगे। तथा राज्य हित में जनहित में राज्य निर्माण सेनानियों के हित में निस्वार्थ भावना से कार्य करूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि जो 9 सूत्रीय मांगो को पूरा करने की भरपूर कोशिश की जायेगी।
बैठक में राज्य निर्माण सेनानियों ने अपनी मांगों के अलावा प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों पर भी गहन चर्चा की जैसे आगामी परिसीमन मूल निवास का मामला भू कानून का मामला पर्वतीय जिलों के विस्तार की भी चर्चा ।
बैठक में मुख्य रूप से वेद प्रकाश शर्मा, डीएस गुसाईं, गंभीर सिंह मेवाड़, बलवीर सिंह नेगी, संजय शास्त्री, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, वर्तमान पार्षद राकेश सिंह, सत्य प्रकाश जगमुला, विशंभर दद् डोभाल, चंदन सिंह पवार, राजेश बहुगुणा, पत्रकार राजेश शर्मा, पत्रकार मनोज रौतेला, पत्रकार हरीश तिवारी, पत्रकार विक्रम सिंह, सरोज डिमरी, उर्मिला डबराल, लक्ष्मी कंडवाल, जयंती नेगी, शकुंतला नेगी, कमला पोखरियाल, शीला ध्यानी, रोशनी खरोरा, कमला रौतेला, मुन्नी ध्यानी ,अंजू गैरोला, विजय पंत, जया डोभाल, विश्वेश्वरी मनोरी सुशीला शर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
सभा की अध्यक्षता बलवीर सिंह नेगी तथा संचालन बीएस गुसाई ने किया।