20 ग्राम स्मैक के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा नशे का व्यापारी ..
Uttrakhand Times/ Rishikesh/ police:- मंगलवार को तीर्थ नगरी कोतवाली ऋषिकेश पुलिस के प्रभारी शिशुपाल सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस प्रशासन महानिदेशक एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस प्रशासन द्वारा कोविड-19 नशे के खिलाफ व नशे के शातिर व्यापार करने वालों के ऊपर चेकिंग अभियान चलाने के आदेश जारी किए.
जिसका पालन करते हुए ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी शिशुपाल नेगी ने कोतवाली टीम एवं सभी चौकी प्रभारियों को निर्देश जारी किए गठित टीम कर क्षेत्र में जगह-जगह नशे के व्यापारियों के ऊपर चेकिंग अभियान चलाया जाए चेकिंग अभियान चलाने के तहत साइकिल स्टैंड गोले एडीपीएल के पास से मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को चेकिंग के लिए रोका पुलिस को उस पर कुछ शक हुआ पुलिस ने उसकी चेकिंग की तो पुलिस को उसके पास से 20 ग्राम स्मैक जो कई कीमत की थी पुलिस ने तुरंत उसको बरामद किया और उस व्यक्ति को तुरंत वही हिरासत में ले लिया पुलिस ने इस व्यक्ति की पहचान।मोहम्मद आरिफ पुत्र मुख्तियार अहमद निवासी सर्राफा फतेहगंज वेस्ट बरेली उत्तर प्रदेश रूप में मैं हुई।
मोहम्मद आरिफ पुत्र मुख्तार अहमद को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कोतवाली में समय से न्यायालय में पेश कर दिया जाएगा।
गठित टीम में अधिकारी एवं पुलिस जवान मौजूद रहे शिशुपाल सिंह नेगी (प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश) , मनमोहन सिंह नेगी (वरिष्ठ उप निरीक्षक), चिंतामणि मैथानी (चौकी प्रभारी आईडीपीएल), शांति प्रसाद चमोली(एसओजी देहात) , सोनी कुमार (एसओजी देहात), कमल जोशी (एसओजी देहात), कॉन्स्टेबल सचिन राणा, अनित कुमार, दुष्यंत, रोमिल कुमार.