लक्ष्मण झूला में गंगा नदी में डूबने से 20 वर्षीय युवक की मौत


- लक्ष्मण झूला काली कमली आश्रम के नीचे नदी में डूबा एक युवक, महेंद्र गढ़ हरियाणा निवासी है
- एस डी आर एफ, जल पुलिस घटनास्थल पर, सर्च जारी
ऋषिकेश : दिनांक 29 /3 /2025 को समय 15:30 बजे सूचना प्राप्त हुई की काली कमली आश्रम के नीचे गंगा नदी के पास एक व्यक्ति गंगा नदी में डूब गया है सर्चिंग की जा रही है. ये 5 सदस्य दिल्ली से तपोवन ऋषिकेश घूमने आए थे. डूबने वाले व्यक्ति का नाम नरोत्तम पुत्र दुष्यंत कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा है. उम्र 20 साल है. SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़, 112 के माध्यम से कॉलर आदित्य द्वारा सूचना दी गई कि सच्चा धाम के पास हमारा दोस्त डूब गया है. इस सूचना पर टीम मौके पर गयी टीम द्वारा जानकारी की गई तो उपस्थित दोस्त आदित्य पुत्र जयसिंह निवासी पिलानी जिला झुंझुनू राजस्थान द्वारा बताया गया कि हम पाँच दोस्त दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए थे. यहाँ गंगा नदी के किनारे नहा रहे थे. हमारे दोस्त नरोत्तम पुत्र दुष्यंत निवासी ग्राम खाएगा थाना महेंद्रगढ़ जिला महेन्द्रगढ़ हरियाणा उम्र 20 वर्ष, गंगा नदी के तेज बहाव में बह गया और डूब गया है. डूबे व्यक्ति को जल पुलिस पुलिस तथा SDRF के माध्यम से सर्च अभियान चलाया चलाया जा रहा है। स्थानीय पुलिस परिजनों से संपर्क कर रही है.
डूबे व्यक्ति का विवरण-
1-नरोत्तम पुत्र दुष्यंत निवासी ग्राम खैरा थाना महेंद्रगढ़ जिला महेन्द्रगढ़, हरियाणा उम्र 20 वर्ष-
उपस्थित दोस्त-
1-पीयूष उसे पुत्र धर्मेन्द्र निवासी ग्राम खायरा थाना महेंद्रगढ़ जिला महेन्द्रगढ़ हरियाणा और
2-आयुष पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी कंकरखेड़ा सैनिक विहार थाना कंकरखेड़ा मेरठ UP
3-आदित्य पुत्र जयसिंह निवासी पिलानी जिला झुंझुनू राजस्थान
4-आर्यन पुत्र वीर सिंह निवासी चिडावा ओजटू जिला झुंझुनू राजस्थान
