धराली आपदा में चमत्कार: मलबे से मिलीं 200 साल पुरानी चांदी की मूर्तियाँ

उत्तरकाशी : जैसे जैसे दिन बीत रहे हैं और खुदाई से रोज कुछ नं कुछ निकल रहा है. जो मलवे में दब गया था. अब मलबे की खुदाई में गांव गलाणथोक की कुलदेवी मां राजराजेश्वरी की चांदी की मूर्ति, उनकी कटार और अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां सुरक्षित बरामद हुई हैं. धराली आपदा में जारी खोजबीन अभियान के दौरान एक बार फिर देवभूमि का चमत्कार सामने आया है। । मूर्तियों के दर्शन कर आपदा प्रभावित ग्रामीण भावुक हो उठे और मां से लापता लोगों के मिलने की प्रार्थना की।
आपको बता दें, 200 साल पुराना मंदिर है यहाँ पर, मलवे में यह दब गया था. गलाणथोक का लगभग 200-300 साल पुराना भवन पूरी तरह जमींदोज हो गया था। इसी भवन में कुलदेवी राजराजेश्वरी का प्राचीन मंदिर भी था। आपदा के बाद ग्रामीणों को उम्मीद नहीं थी कि मूर्तियां मिलेंगी। लेकिन 12 दिन बाद हुए सर्च अभियान में मलबे से करीब पांच-सात फीट नीचे पहले एक पेड़ मिला। उसे हटाने पर मां राजराजेश्वरी की चांदी की मूर्ति, कटार, पांच पांडवों की मूर्ति, शिव की पंचमुखी प्रतिमा और शालिग्राम सुरक्षित अवस्था में दिखाई दिए। मूर्ति मिलने की खबर मिलने के बाद ग्रामीण भावुक हो उठे, उन्हूने मां से रक्षा करने की प्रार्थना की.
