19 साल की युवती से 23 लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, दर्ज हुई एफआईआर

Ad
खबर शेयर करें -

वाराणसी : काशी से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है.. यहां पर एक 19 साल की युवती का अपहरण कर सामूहिक बलात्कार करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने अभी तक ६ लोगों को हिरासत में लिया है.बाकी की तलाश में जुट गयी है.  पीड़ित युवती ने आरोप लगाया है, २९ मार्च से ४ अप्रैल के बीच उसके साथ अलग अलग स्थानों पर वारदात को अंजाम दिया. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जो हिरासत में लिए गए हैं उनसे पूछताछ कर मामले में कार्रवाई कर रही है. मामला लालपुर पांडेयपुर थाने का है. हुकुल गंज और लल्लापुर इलाके से छह लोगों को हिरासत में लिया है.  इस मामले में वरुणा जोन DSP चद्रकांत मीना ने  पुष्टि की है. ६ अप्रैल को मामला दर्ज किया गया. जबकि घटना २९ मार्च से ४ अप्रैल के बीच की है. पीडिता के परिवार ने २९ अप्रैल को गुमसुदगी दर्ज कराई थी.बताया  जा रहा है, युवती अपने दोस्त के साथ घर से गयी थी. मीना के मुताबिक, पीडिता की उम्र १९ वर्ष है. पीडिता को पुलिस ४ अप्रैल को ढूंढ निकाला था पाण्डेय  पुर चौराहे से,उसके बाद उसने अपने पिता को घटना की जानकारी दी.पुलिस के अनुसार,   पीडिता के साथ कई जगह रेप हुआ. जैसे हुक्का बार,लॉज, गेस्ट हाउस  इत्यादि.  जबकि उसके और परिजनों ने कोई रेप की बात नहीं बताई न मामला दर्ज दर्ज करवाया. फिर ६ अप्रैल को युवती व् परिजनों ने मुक़दमा दर्ज करवाया समन्धित मामले में. पीडिता को मेडिकल टेस्ट   लिए भेजा गया है. आगे की कार्रर्वाई पुलिस द्वारा की जा रही है.

Ad