सरस मेला-2025 के तीसरे दिन महिलाओं का शक्ति का उत्सव, लखपति दीदियों ने बांटी प्रेरणा

खबर शेयर करें -

टिहरी गढ़वाल: 08 अक्टूबर 2025 (सूचना विभाग)।टिहरी जनपद में चल रहे सरस मेला-2025 के तीसरे दिन का मुख्य आकर्षण रहा ‘लखपति दीदी’ कार्यक्रम, जिसमें प्रदेश के 09 जिलों की 52 लखपति दीदियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर 25 लखपति दीदियों ने मंच से अपनी प्रेरणादायक सफलता की कहानियाँ साझा कीं, जिसमें उन्होंने बताया कि भारत सरकार, राज्य सरकार और जिला प्रशासन के सहयोग से वे आज आत्मनिर्भर बन सकी हैं।

दीदियों ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM), मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना और ग्रामोत्थान परियोजना जैसी योजनाओं ने उनके जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव लाया है। इन योजनाओं के माध्यम से आज ग्रामीण महिलाएँ न केवल अपनी आजीविका सुधार रही हैं बल्कि समाज में प्रेरणा का स्रोत भी बन रही हैं।

कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल मोहम्मद असलम ने ग्राम्य विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि “सरकार का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है, ताकि वे आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार और समाज की उन्नति में योगदान दे सकें।”

इस अवसर पर अमन पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने आकर्षक गढ़वाली गीतों की सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। वहीं जौनपुर लोक कला मंच, जो सूचना विभाग में पंजीकृत सांस्कृतिक दल है, ने लोक संस्कृति पर आधारित मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं।

कार्यक्रम का संचालन जिला विकास अधिकारी मोहम्मद असलम द्वारा किया गया। मेला परिसर में उपस्थित दर्शकों ने दीदियों की सफलता की कहानियाँ और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ बड़े उत्साह से सुनीं और सराहीं।

इस अवसर पर पीडी डीआरडी पी.एस. चौहान, डीटीडीओ एस.एस. राणा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Ad