हरिद्वार में ₹4755 करोड़ लागत की 30 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का किया गया लोकार्पण एवं शिलान्यास
हरिद्वार : 13 फरवरी को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे हरिद्वार। वहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और नितिन गडकरी ने हरिद्वार में ₹4755 करोड़ लागत की 30 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में वर्ष 2016 में 2517 किमी राष्ट्रीय मार्ग था जो वर्ष 2024 में बढ़कर 3608 किमी पहुंच गयी है। उन्होंने कहा कि हमनें उत्तराखण्ड में ₹16 हजार करोड़ के रोपवे मंजूर किए है।उन्होंने कहा कि आज जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है, उनके निर्माण से उत्तराखंड विकास की तेज गति हासिल करेगा। चारधाम मार्गों पर श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम होगी। उत्तराखंड की अन्य राज्यों से कनेक्टिविटी बढ़ने से आर्थिक और सामाजिक विकास को गति मिलेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मानव सभ्यता की यात्रा के लिए सड़कों का निर्माण अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में पूरे देश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि दिल्ली देहरादून एलिवेटेड एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य भी तेजी से चल रहा है और इस एक्सप्रेस वे के बनने से देश की राजधानी से उत्तराखंड की राजधानी पहुंचने में महज ढाई घण्टे लगेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रदेश के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने और राज्य को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अनेकों कार्य किये जा रहे हैं। प्रदेश में हर स्तर पर कनेक्टिविटी को सुधारा जा रहा है, उद्योगों के विकास पर बल दिया जा रहा है। इस अवसर पर सांसद हरिद्वार डाॅ.रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद तीरथ सिंह रावत, राज्य सभा सांसद नरेश बंसल, श्रीमती कल्पना सैनी, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, सुबोध उनियाल,विधायक मदन कौशिक, आदेश चौहान, प्रदीप बत्रा आदि उपस्थित रहे।