वाल्मीकि बस्ती में वाल्मीकि मंदिर समिति की ओर से सैनिटाइज फव्वारे को लगाकर कोविड-19 की महामारी से किया बचाव
सह संपादक अमित मंगोलिया
संपादक पीयूष वालिया
आज 28/4/2020 को भगवान वाल्मीकि मंदिर समिति ज्वालापुर द्वारा वाल्मीकि कॉलोनी ज्वालापुर में सैनिटाइजर फव्वारे का उद्घाटन किया गया । सैनिटाइजर फव्वारे का रिबन काटकर उद्घाटन पूर्व वाल्मीकि मंदिर कमेटी अध्यक्ष प्रेम बिरला प्रधान जी ने किया । ओर साथ मे कमेटी को 500 रुपये पुरुष्कार भेंट दी
जिसके लिए समाज के सभी लोगों ने इस कार्य की सराहना की और समाज में जितना भी युवा वर्ग सराहनीय कार्य करता है सुनील राजोर हवलदार ने उन सभी की प्रशंसा की, वाल्मीकि धर्मशाला कमेटी अध्यक्ष धनेश छाछर जी ने मंदिर कमेटी की पूरी टीम की इस कोविड19 की महामारी से बचाने के लिए समाज मे सैनिटाइजर फवारे लगाने के इस कार्य पर प्रशंसा की और पूरे समाज से सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया चौधरी अरविंद चचल जी ने भी लोगों से इस महामारी के दौरान अपने घरों में रहने की अपील की और सोशल डिस्टेंस की भी जानकारी दी और इस सैनिटाइजर फवारे को लगाने में वाल्मीकि मंदिर की पूरी कमेटी का पूरे समाज की ओर से आभार व्यक्त किया जिसके लिए समाज के समाजसेवी वार्ड उत्थान सेवा समिति के संरक्षक शोभाराम गोगालिया जी ने मंदिर समिति को पुरस्कार रूप में नगद धन राशि भेंट की साथ ही साथ समाज के चौधरी अरविंद चंचल जी ने भी मंदिर समिति की हौसला अफजाई के लिए नगद धनराशि पुरस्कार कर सामाजिक कार्यों में लगे इन सभी बच्चों का धन्यवाद किया
जिसके लिए मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद गोगलिया जी ने समस्त वाल्मीकि समाज का हार्दिक धन्यवाद
इस कार्य में मौजूद रहने वालों में
समाज के मुख्य लोगो मे ,प्रेम चंचल जी, अनिल तेश्वर,अशोक छाछर हवलदार ,चौधरी सुरेश, बुधन बिरला जी,
वाल्मीकि मंदिर समिति में – महामंत्री सतपाल तेश्वर ,सुरेंद्र बिरला, अंकित पेवहल, सागर तेश्वर, अशोक राजोर, अरुण गोगललिया, मांगेराम,