498.38 करोड़ रुपए से तीर्थनगरी में बिछेगी सीवर लाइन, मंत्री अग्रवाल ने किया भूमि पूजन और शिलान्यास

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश 16 मार्च 2024 । क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने केएफडब्ल्यू (जर्मन बैंक) से पोषित सीवर परियोजनाओं के प्रथम फेज का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया। इस दौरान शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों ने सीवर की समस्या से निजात दिलाने के लिए मंत्री डा. अग्रवाल का आभार प्रकट किया।

हरिद्वार रोड नंदू फार्म में आयोजित कार्यक्रम में डा. अग्रवाल ने बताया कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्रांतर्गत पांच फेज में करीब 233.28 किमी सीवर लाइन बिछायी जायेगी, जिसकी अनुमानित लागत करीब 498.38 करोड़ रूपये है। बताया कि प्रथम फेज में 180.34 करोड़ से करीब 65.68 किमी सीवर लाईन सोमेश्वर नगर, गंगा नगर, अपर गंगानगर, गंगा विहार, बनखंडी, हनुमंतपुरम, शांतिनगर, आवास विकास, भरत विहार, आईटीबीपी कैंप, सर्वहारा नगर आदि तक बिछाई जाएगी। बताया कि दूसरे फेज में 151.61 करोड़ से करीब 60.11 किमी सीवर लाईन शैल विहार, प्रगति विहार, आशुतोष नगर, नटराज चौक, कुम्हार बाड़ा, भरत मंदिर, आदर्श नगर, सुभाष नगर, टीएचडीसी, बंगाली बस्ती, मायाकुंड, मालवीय मार्ग, तिलक रोड़, नगर निगम, सदानंद मार्ग, अद्वैतानंद मार्ग, मार्केट, आमबाग, निर्मल ब्लॉक, पशुलोक तक बिछाई जाएगी।

डा. अग्रवाल ने बताया कि तीसरे फेज में 187.17 करोड़ से करीब 79.89 किमी तक मालवीय नगर, खदरी खड़कमाफ, श्यामपुर में सीवर लाइन बिछाई जाएगी। बताया कि चौथे फेज में 59.47 करोड़ की लागत से गुमानीवाला, बीबीवाला कैनाल रोड क्षेत्र तक बिछाई जाएगी। बताया कि पांचवे फेज में 19.79 करोड़ से अन्य क्षेत्रों में सीवर लाइन बिछाई जाएगी। डा. अग्रवाल ने सीवर लाइन के कार्यों को दो वर्षों के भीतर पूर्ण करने तथा गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, सुमित पंवार, जिला उपाध्यक्ष दिनेश सती, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कविता शाह, निवर्तमान पार्षद लक्ष्मी रावत, शिव कुमार गौतम, सुंदरी कंडवाल, राजेन्द्र बिष्ट, विकास तेवतिया, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष निर्मला उनियाल, माधवी गुप्ता, पुनिता भंडारी, उषा जोशी, विनोद मिश्रा, पूरण पंवार, संजय ध्यानी, मुरारी राणा, राजवीर चौहान, परियोजना निदेशक पेयजल एसके वर्मा, सहायक अभियंता धर्मेंद्र कुकरेती, दीपक वत्स आदि उपस्थित रहे।