5 महार रेजिमेंट से सेवानिवृत्त, क्षेत्र में खुशी का माहौल

खबर शेयर करें -

श्यामपुर। न्याय पंचायत श्यामपुर की ग्राम सभा खदरी खड़क माफ में 5 महार रेजिमेंट से ऑनररि लेफ्टिनेंट से सेवानिवृत्त होने पर कमांडो मदन लाल गैरोला का ग्रामीणों ने किया स्वागत कार्यक्रम।


26 नवंबर 2008 का इतिहास सभी को विगत ही होगा उसे भूलाना बेहद मुश्किल है, मुंबई में आतंकी हमले में एन एस जी द्वारा चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन “ब्लैक टॉरनेडो” में शामिल कमांडो मदन लाल गैरोला जी ने देश की सेवा में अहम योगदान दिया था। कमांडो मदनलाल गैरोला मूल निवासी भाँगला गांव दोगी पट्टी टिहरी गढ़वाल के है हाल निवास बलजीत फार्म खदरी खड़क माफ में रहते हैं।

ग्रामीणों ने उनके स्वागत के लिए दुर्गा मंदिर चौक से उनके निवास तक रोड शो भी किया,शुभकामनाओं के लिए ग्रामीणों व रिश्तेदारों का ताता लगा रहा दिनभर। कमांडो मदनलाल गैरोला ने 28 वर्ष तक देश की सेवा की उसके उपरांत बुधवार को सेवानिवृत्त होकर अपने घर आए जहां पर ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ा के संग पुष्पगुच्छ, पुष्प वर्षा कर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की।

कमांडो मदनलाल गैरोला ने कहा यह मेरे लिए खुशी के पल है जो मैंने 28 वर्ष तक देश की सेवा के लिए समर्पित किया। नव युवा पीढ़ी को संदेश देना चाहता हूं कि कर्मठ ,निष्ठावान और कड़ी मेहनत के प्रयासों के सहारे ही सफलता मिलती है, देश की सेवा अगर दिल में ठानी है तो जरूर कामयाबी मिलती है।
इस अवसर पर गिरीश भट्ट, रोहित बर्थवाल, रविंद्र भट्ट, रतन मणि कुलियाल, कृष्ण लाल गैरोला, देवेंद्र भट्ट, समाजसेवी अनिल रावत, आंशू, रीना,अनूप गैरोला आदि रहे।