50 युवतियों को नौकरी का झांसा देकर ठगा, किया दुष्कर्म

खबर शेयर करें -

एक ऐसा मामला सामने आया है जहाँ एक आदमी खुद को अफसर बताकर भोली भाली लड़कियो और महिलाओं को जॉब का झांसा देता था। और उनसे पैसे भी ठगता था । इसी तरह उसने 50 युवतियों के साथ दुष्कर्म भी किया ।


लेकिन अब आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है । दरअसल बागेश्वर का गरुड़ बैजनाथ निवासी चारु चंद्र जोशी बड़ा शातिर बाज निकला। वह खुद को मेडिकल ऑफिसर बताकर नौकरी लगाने का झांसा देकर युवतियों और महिलाओं से 10 साल से लाखों रुपये ऐंठता रहा और शारीरिक शोषण करता रहा। उसने ये भी कबूल किया कि अबतक 50 युवतियों को ठगकर उनसे वो शारीरिक सम्बंध भी बना चुका है। एक महिला की ओर से शिकायत की हिम्मत दिखाने के बाद उस पर कार्रवाई हुई और आरोपी गिरफ्तार हुआ है।


दिल्ली की एक महिला से फेसबुक के माध्यम से दोस्ती कर की औऱ उसे शादी का झांसा देकर दस लाख रुपये ठग लिए। इसमें साढ़े सात लाख नकदी और ढाई लाख के जेवरात शामिल हैं। दिल्ली की ही एक अन्य महिला के साथ भी उसने दुष्कर्म किया। महिला ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली में जाकर कानूनी कार्रवाई करेगी। हल्द्वानी की एक अन्य युवती को स्टाफ नर्स की नौकरी दिलाने के लिए दो लाख रुपये ठग लिए।

उसके बाद दस जनवरी को एक महिला ने सरकारी अस्पताल में नौकरी लगाने के लिए पांच लाख रुपये ऐंठने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था। थानाध्यक्ष दीपक सिंह बिष्ट ने बताया कि चारु चंद्र जोशी को चंबलपुल के पास से गिरफ्तार किया गया है।

एसपी क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र ने पत्रकारों को बताया कि चारु का फेसबुक के जरिये हरिद्वार की एक युवती से संपर्क हुआ था। युवती को संवेदना स्वरूप उसने स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने का लालच दिया था ।ऐसी ही क़ई युवतियों से उसने रुपये भी ठग लिए औऱ उनका शारीरिक शोषण भी किया। पुलिस ने उपयुक्त धाराओं में शातिर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।