6 महीने से नही मिली विधवा पेंशन,उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री धामी को ज्ञापन किया प्रेषित।
आज दिनांक 21 सितंबर, बुधवार को उत्तराखंड विकास मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा उप जिलाधिकारी महोदय ऋषिकेश के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक ज्ञापन प्रेषित किया।
मंच के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वृद्धावस्था, विधवा व दिव्यांग पेंशन समाज कल्याण विभाग के माध्यम से प्रदान की जाती है परंतु लगभग 6 माह से समाज कल्याण विभाग द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र में बजट का अभाव बताकर सैकड़ों लोगों की पेंशन नहीं मिल पा रही है जिससे उनका जीवन स्तर बहुत ही कठिनाई पूर्ण हो गया है बुजुर्गों को उम्र के इस पड़ाव में बहुत सी बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे वह खुद को बहुत ही असहाय महसूस कर रहे हैं यही हाल कमोबेश विधवा व दिव्यांगों का भी है।
जिनके पास सरकार द्वारा प्रदत्त पेंशन के अतिरिक्त अन्य और कोई आर्थिक विकल्प भी नहीं है इसलिए मंच राज्य सरकार से मांग करता है कि वह इन सभी वर्गों के लोगों को पेंशन आवंटन हेतु बजट संबंधी आ रही दिक्कतों का शीघ्र निराकरण कर राहत प्रदान करें।
ज्ञापन देने वालों में चंद्रशेखर यादव, राजेंद्र पाल, चंदन सिंह राणा, सुनील पायल, राकेश थपलियाल, मूर्तश भाई आदि शामिल रहे।