पर्यावरणीय चुनौतियों के बीच फंसा मुघबा गांव का 6 किमी सड़क प्रोजेक्ट, ग्रामीण नाराज

खबर शेयर करें -

उत्तरकाशी के मुघबा गांव के लोग 41 साल पहले स्वीकृत होने वाला 6 किमी का मुघबा–जांगला मार्ग अबतक पूरा न होने पर नाराज़ हैं। यह मार्ग एक पर्यावरणीय रूप से संवेदनशील क्षेत्र से होकर गुजरता है और 2015-16 में मुघबा तक ही पहुंच पाया था। स्थानीय पुजारी और निवासी पैदल ही गंगोत्री जाते हैं और उन्हें खासतौर पर कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने जिलाधिकारी को कई ज्ञापन सौंपे लेकिन कार्यवाही न होने पर उन्होंने पंचायत चुनाव में वोट न देने की घोषणा की है।

Ad