6.6 की तीव्रता से दहला अफगानिस्तान, उत्तरी भारत में भी महसूस हुए भूकंप के झटके

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड, दिल्ली, हिमाचल, राजस्थान, हरियाणा, एनसीआर और जम्मू-कश्मीर सहित उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

NCR समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई है. इसका केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद में था. सीस्मोलॉजी विभाग के मुताबिक रात 10:17 बजे कालाफगन, अफगानिस्तान से 90 किमी की दूरी पर यह झटके महसूस किए गए।

अफगानिस्तान पाकिस्तान तजाकिस्तान चीन भारत को भूकंप ने हिला कर रख दिया है भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान बताया जा रहा है भूकंप की तीव्रता 6.6 बताई जा रही है यह भूकंप अफगानिस्तान से चीन पाकिस्तान और भारत में 10:19 रात को महसूस किया गया लोग घरों से निकलकर सड़कों और खुली जगह पर भाग खड़े हुए।

बीते महीने फरवरी में तुर्की और सीरिया में विनाशकारी भूकंप आए थे । जिसमें 50000 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। उस समय डच शोधकर्ता फ्रैंक होगर बीड्स ने घोषणा की थी कि अगली लाइन में एशिया के देश हैं। जहां भूकंप जैसे आपदाओं का सामना करेंगे उनके मुताबिक अगला भूकंप अब अफगानिस्तान में शुरू होगा पाकिस्तान भारत को पार करने के बाद हिंद महासागर में समाप्त होगा।