लक्ष्मण झूला पुलिस का शिकंजा: टप्पेबाजी गैंग की 7 दिल्ली की महिलाएं गिरफ्तार!


- दिल्ली के टप्पेबाजी गिरोह की 07 महिला सदस्यों को पौड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
- गिरोह के सदस्य अपने टारगेट को बातों में उलझाकर कीमती सामान पर करते है हाथ साफ
ऋषिकेश : दिल्ली निवासी साथ महिलाएं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो आपस में रिश्तेदार भी हैं. लक्ष्मण झूला पुलिस के मुताबिक़, दिनांक 03.5.2025 को थाना लक्ष्मणझूला पर वादिनी अंशुमाला बंसल निवासी कोलकाता द्वारा सूचना दी कि मुझे गीता आश्रम के आस-पास 6-7 महिलाए मिली और मुझे अपनी बातों में उलझाने लगी। इस दौरान मुझसे बात करते-करते मौका पाकर महिलाओं द्वारा मेरा बैग जिसमें 2500 रूपये नगद,एटीएम कार्ड और अन्य आवश्यक सामान है चोरी कर दिया है। इस सूचना पर तत्काल थाना लक्ष्मणझूला पर मु0अ0सं0- 22/2025, धारा- 303(2) पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह उक्त चोरी की घटना के त्वरित अनावरण कर महिला अभियुक्ताओं को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला को टीम गठित करने हेतू निर्देशित किया गया।जिसके क्रम में थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आस-पास से जुटायी जानकारी, दर्जनों सीसीटीवी कैमरों को खंगालने, बेहतर सर्विलांस का प्रयोग करने व मुखबिर तंत्र से प्राप्त हुई जानकारी के पश्चात उक्त टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देने वाले महिला टप्पेबाजों को मुकदमा उपरोक्त से संबंधित चोरी के शत-प्रतिशत सामान के साथ आज दिनांक 04.05.2025 को नाग बाबा तिराह लक्ष्मणझूला जाने वाले रास्ते पर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्ताओं को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त गिरफ्तारशुदा अभियुक्ताओं क आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
अभियुक्ताओं के अपराध करने का तरीका-
पूछताछ करने पर इन महिलाओं द्वारा बताया कि वह चार धाम यात्रा और मेले त्योहारों पर जब भीड़ अधिक रहती है तब वे गैंग बनाकर ऐसे स्थानो पर आते हैं। जिसके बाद आम महिलाओं को टारगेट करते है जो गंगा घाट और अन्य स्थानों पर बैठकर ध्यान करती हैं उन्हें अपनी बातों में उलझा कर उनके कीमती बैग और सामान की चोरी करती है। अभियुक्ताओं द्वारा यह भी बताया कि वह पूर्व में प्रयागराज,हरिद्वार और नासिक में भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुकी हैं और यह सभी आपस में पारिवारिक रिश्तेदार हैं।
नाम पता अभियुक्तगण-
नैना (उम्र 24 वर्ष) पत्नी अमजद, निवासी- फरीदपुरी दिल्ली
प्रिया (उम्र 40 वर्ष) पत्नी सरजू, निवासी- उपरोक्त
प्रीति (उम्र 30 वर्ष) पत्नी गोविंद, निवासी- उपरोक्त
साक्षी (उम्र 18 वर्ष) पुत्री धर्म, निवासी- उपरोक्त
कोमल(उम्र 20 वर्ष) पत्नी वृष, निवासी- उपरोक्त
सोनिया (उम्र 26 वर्ष) पत्नी नीरज, निवासी- उपरोक्त
शारदा (उम्र 30 वर्ष) पत्नी अमन, निवासी- उपरोक्त
पुलिस टीम=
1. उपनिरीक्षक उत्तम रमोला
2. अपर उपनिरीक्षक मनाली राठी
3. मुख्य आरक्षी सुवर्धन
4. मुख्य आरक्षी केसर सिंह
5. आरक्षी राजीव कवि
