पीएचसी रायवाला में स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता का आयोजन, 74 माताओं ने लिया भाग

खबर शेयर करें -

पीएचसी रायवाला में स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता का सफल आयोजन
विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम में 74 माताओं ने भाग लिया

रायवाला (देहरादून): विश्व स्तनपान सप्ताह 2025 के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रायवाला में शनिवार को एक स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 74 माताएं अपने शिशुओं के साथ प्रतिभागी बनीं।

प्रतियोगिता में शिशुओं का मूल्यांकन स्वच्छता, शारीरिक विकास, टीकाकरण, स्तनपान की आदतें, ऊपरी आहार की शुरुआत तथा अभिभावकों की स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता जैसे मानकों के आधार पर किया गया।

मुख्य अतिथियों के रूप में AIIMS ऋषिकेश से

डॉ. मीनू सिंह (कार्यकारी निदेशक)

डॉ. जया चतुर्वेदी (डीन अकादमिक)

डॉ. सत्यश्री (मेडिकल सुपरिटेंडेंट)

डॉ. वर्तिका सक्सेना (विभागाध्यक्ष, सामुदायिक चिकित्सा)
तथा डॉ. मनोज शर्मा (मुख्य चिकित्सा अधिकारी, देहरादून) की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में शीर्ष तीन बच्चों को विशेष उपहार प्रदान किए गए, साथ ही उनकी देखरेख में सक्रिय आशा कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागी शिशुओं को उपहार स्वरूप स्मृति-चिन्ह भेंट किए गए।

इस अवसर पर इंटर्न चिकित्सकों द्वारा स्तनपान के महत्व पर एक नाट्य प्रस्तुति भी प्रस्तुत की गई, जिसे दर्शकों द्वारा सराहा गया। आयोजन के सफल संचालन में MPH छात्रों, इंटर्न्स और पीएचसी स्टाफ का विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम की समन्वयक डॉ. मीनाक्षी काफरे के मार्गदर्शन और डॉ. वर्तिका सक्सेना के नेतृत्व में आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

आयोजन टीम में सम्मिलित रहे:
डॉ. तेजा रामा कृष्णा एस, डॉ. सेवा प्रीत सिंह, डॉ. ज्ञानेश्वरी एवं डॉ. रिया।

Ad