ऋषिकेश में खुशखबरी, बजरंग सेतु का 75% काम पूरा, जल्द खुलेगा


ऋषिकेश/टिहरी : “बजरंग सेतु जो लक्ष्मण झूला के बगल में बन रहा है. डीएम टिहरी का कहना है इस पर श्रद्वालुओं/पर्यटकों एवं स्थानीय जनमानस को जल्द मिलेगी आवागमन की सुविधा।” 132.30 मीटर स्पान के बजरंग सेतु का 75 प्रतिशत भौतिक कार्य पूर्ण।जनपद टिहरी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र नरेन्द्रनगर क्षेत्रांतर्गत मुख्यमंत्री की घोषणा के क्रम में 132.30 मीटर स्पान के बजरंग सेतु का निर्माण कार्य प्रगति पर है। आपको बता दें पिछले तीन साल से लक्ष्मण झूला आवाजाही के लिए बंद है. इसके बगल में बजरंग सेतु बन रहा है जिसमें शीशे से बना हुआ पुल भी बनना है. जिसका सभी को इन्तजार है.
