ऋषिकेश: जनशक्ति कोऑपरेटिव सोसायटी (JMSC) ने नही दी मेच्योरिटी पर धनराशि ! कार्यालय में लोगों ने किया जमकर हंगामा , मौके पर पहुँची पुलिस

खबर शेयर करें -

उत्त्तराखण्ड टाइम्स / ऋषिकेश/ ऋषिकेश  में आज जनशक्ति कोऑपरेटिव सोसायटी द्वारा सैकड़ों लोगों का करोड़ों रुपया फ्रॉड करने का मामला संज्ञान में आया है। बता दें कि ऋषिकेश रायवाला ,डोईवाला, हररावाला, गुमानीवाला सहित तमाम क्षेत्रों में जनशक्ति कोऑपरेटिव सोसायटी द्वारा अपनी-अपनी ब्रांच खोली गई और लोगों को 6 साल में धनराशि दुगना करने का ऑफर दिया गया। लोगों को अच्छे वेतन का लालच देकर नौकरी पर रखा गया। लोगों ने हजारों लोगों पैसा इकट्ठा किया और कोऑपरेटिव सोसाइटी में जमा करा दिया ।

 

जब उनका पैसा मच्योर हो गया तो वह जब पैसा लेने सोसाइटी पहुंचे तो वहां पर मौजूद कर्मचारियों और अधिकारियों ने उनसे कुछ समय मांगा और लॉकडाउन का हवाला दिया। कई महीनों तक चक्कर काटने के बाद आज भारी मात्रा में लोग और महिलाएं जनशक्ति कोऑपरेटिव सोसाइटी के देहरादून रोड स्थित कार्यालय पर इकट्ठा हुए और काफी हंगामा किया।  आपको बता दे कि इससे पहले 21 अक्टूबर को भी लोगों ने कार्यालय में पहुंचकर हंगामा किया था लेकिन उस दिन सोसाइटी वालों ने 26 तारीख की डेट दी थी जिसमें कि उनका पैसा वापस किया जाएगा  लेकिन आज भी कोई पैसा किसी को वापस नहीं हुआ है जिस वजह से लोगों ने जमकर हंगामा किया। लोगों का कहना है कि 1 साल से हमारी जमा राशि इन लोगों ने अपने पास रखी हुई है।

पैसा ब्याज पर चढ़ा करके यह लोग मौज मस्ती कर रहे हैं। हमारे घर में खाने तक के पैसे नहीं हैं और हम दाने दाने के लिए मोहताज हो रहे हैं । इसी को लेकर आज भारी मात्रा में लोगों ने जनशक्ति कोऑपरेटिव सोसाइटी के देहरादून रोड स्थित कार्यालय में जमकर हंगामा किया। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर सभी को शांत करवाया। वहीं लोगों के द्वारा सोसाइटी के डायरेक्टर नवीन देशवाल और अनिल रावत सहित तमाम अधिकारियों के खिलाफ अलग-अलग थाने और चौकियों में तहरीर दी गई। पुलिस द्वारा जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी। लोगों का कहना है कि जब तक हमारा पैसा वापस नहीं मिलेगा हम ऑफिस से नहीं जाएंगे।