ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस

खबर शेयर करें -

रायवाला: देश की आजादी के महोत्सव को ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। क्षेत्र में स्थित समस्त ग्राम पंचायत कार्यालयों, विद्यालयों, सरकारी, अर्धसरकारी, निजी कार्यालयों व आंगनवाड़ियों में झण्डा फहराया गया। इस दौरान देश भक्ति गीतों पर रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

वृहस्पतिवार को देश स्वाधीनता की 78वीं वर्षगांँठ (स्वतन्त्रता दिवस) को ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, ग्राम पंचायतों व आंगनबाड़ियों में झण्डा रोहण किया गया।

जिसमें प्रतीतनगर पंचायत कार्यालय में ग्राम प्रधान अनिल कुमार पिवाल, रायवाला में सागर गिरी, गोहरीमाफी में रोहित नौटियाल, खाण्ड रायवाला में शंकर दयाल धनै, हरिपुरकलां में गीतांजली जखमोला, साहब नगर में ध्यान सिंह असवाल, जोगीवाला माफी में सोबन सिंह कैंतुरा, चकजोगीवाला में भगवान सिंह मेहर, छिद्दरवाला में कमलदीप कौर, खैरी कलां में चमन पोखरियाल, खैरी खुर्द में विजयराम पेटवाल,

खदरी खड़कमाफ में संगीता थपलियाल, गढ़ी मयचक में नीलम रावत, भट्टोंवाला में दीप्ती राणा, गुमानीवाला में दीपिका व्यास में झण्डा रोहण किया।

वहीं श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल में डॉ प्रणति दास व सागर गिरी, रायवाला थाना में प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह चौहान, राजाजी टाईगर रिजर्व के मोतीचूर रेंज में रेंजर महेश प्रसाद सेमवाल, केन्द्रीय विद्यालय रायवाला में डॉ इंद्रजीत सिंह, राइका रायवाला में प्राचार्य विजयमल यादव, सत्येश्वरी इंटर कालेज में आरपी मैठाणी, सम्पति देवी पब्लिक स्कूल में सरस्वती चमोली, संस्कार भारती चिल्ड्रन एकेडमी में ओम प्रकाश पाण्डे ने झण्डा रोहण कर अमर बलिदानियों को याद किया। इस दौरान सत्य साईं संजीवनी अस्पताल, शहीद भगत सिंह स्मारक में राजेश जुगलान व अमित बालोदी, राइका रायवाला, सम्पति देवी पब्लिक स्कूल, संस्कार भारती चिल्ड्रन एकेडमी, केवी रायवाला आदि संस्थानों में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न भाषाओं में देभक्ति गीतों पर रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

इस अवसर पर ऋषिकेश मण्डी समिति के पूर्व सभापति देवेन्द्र सिंह नेगी, जिला पंचयत हरिपुरकलां दिव्या बेलवाल, जिपंस साहब नगर रीना रांगड़, क्षेत्र पंचयत सदस्य बबीता रावत, अमर खत्री, ज्योति जुगलान, उपप्रधान अंजना अनिल चौहान, गणेश रावत, आशीष सेमवाल, ऋतु थपलियाल, उषा रतूड़ी, वन दरोगा मनोज चौहान, आशीष गौड़, उपनिरीक्षक कुशाल सिंह रावत, योगेन्द्र खोटियान आदि मौजूद रहे।